Pune Car Accident Case: पुणे हिट एंड रन मामले में कोर्ट ने नाबालिग आरोपी के पिता और उसके दादा को 31 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। नाबालिग को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने पोर्श कार हादसा मामले में उसके पिता और दादा को भी गिरफ्तार किया था।
डॉक्टरों ने बदल दी थी ब्लड सैंपल की रिपोर्ट
वहीं, इस केस में कई बड़े खुलासे भी हुए हैं, जिसमें से एक बड़ा खुलासा था कि नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल बदल दिए गए थे। दरअसल, आरोपी के ब्लड सैंपल में शराब के नमूने पाए गए थे, लेकिन दो डॉक्टरों ने उसे बचाने के लिए सैंपल बदल दिया था, जिसके बदले में उन्हें तीन लाख रुपये मिले थे। हालांकि, दोनों डाक्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी को हो सकती है 10 साल की सजा
पुणे ‘हिट एंड रन‘ मामले में महत्वपूर्ण खुलासा हुआ है कि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है वो पिछले एक महीने से बिना नंबर प्लेट के चल रही थी। वहीं, मामले में RTO का कहना है कि गाड़ी खरीदने के बाद अभी तक उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है। महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडवीस के निर्देश के बाद पुणे पुलिस ने सत्र न्यायालय का रुख किया है। ‘हिट एंड रन’ मामले में अगर आरोपी को व्यस्क के तौर पर सजा होती है तो उसे 10 साल की सजा सुनाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें- पुणे हिट एंड रन मामले में Bar मालिक और मैनेजर गिरफ्तार, जानें महाराष्ट्र में शराब पीने की उम्र
क्या है पूरा मामला? (Pune Car Accident Case)
बता दें कि मामला 19 मई का है। तेज रफ्तार से आ रही लग्जरी कार पोर्श ने बाइक सवार कपल को टक्टर मार दी थी। कार 17 साल का नाबालिग चला रहा था। हादसे में दोनों बाइक सवार की मौत हो गई। कपल मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। दोनों पेशे से इंजीनियर थे और पुणे में नौकरी कर रहे थे।