पतंजलि की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पतंजलि को उत्तराखंड सरकार से भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल पतंजलि दिव्य फार्मेसी कंपनी के दृष्टि आई ड्रॉप समेत 14 प्रोडक्ट्स को उत्तराखंड औषधि नियंत्रण विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने बैन कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन प्रोडक्ट्स पर भ्रम पैदा करने वावे विज्ञापन को लेकर बैन लगाया गया है।
इन प्रोडक्ट्स पर लगा बैन
- श्वासारि गोल्ड
- श्वासारि वटी
- दिव्य ब्रोंकोम
- श्वासारि प्रवाही
- श्वासारि अवलेह
- मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर
- लिपिडोम
- बीपी ग्रिट
- मधुग्रिट
- मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर
- लिवामृत एडवांस
- लिवोग्रिट
- आईग्रिट गोल्ड
- दृष्टि आई ड्रॉप
माफीनामे को लेकर पहले फटकार लगा चुका है SC
पतंजलि को कोरोनिल दवा के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट पहले भी फटकार लगा चुका है। इसके बाद पतंजलि की ओर से माफीनामे का विज्ञापन छपवाया गया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि कंपनी से पूछा था कि क्या जितना बड़ा आपके उत्पादों का विज्ञापन हुआ करता था क्या उतना बड़ा ही आपने माफीनामे का विज्ञापन छपवाया है?