भारत की ताकत से पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है। भारत के सैन्य शक्ति का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। परमाणु संपन्न देशों में भारत का रुतबा कितना बड़ा है इसका अंदाजा आप हालिया पाकिस्तान के निवेदन से लगा सकते हैं। हाल ही में भारत ने स्वदेशी निर्मित अग्नि 5 मिसाइल के परीक्षण किया। इसी परीक्षण का संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान ने भारत से बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पूर्व सूचना में निर्धारित समय सीमा का पालन करने का आग्रह किया है। भारत से निवेदन करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और वहां के विदेश मंत्री खुद तो आगे नहीं आ रहे लेकिन अपने अधिकारियों से बयान दिलवा रहे हैं।
जब पाकिस्तान के मीडिया ने भारत की परमाणु हथियार ले जाने की मिसाइल के बारे में पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता ममता जेहरा बलोच से पूछा तो उन्होंने कहा इस्लामाबाद ने 11 मार्च को भारत के मिसाइल परीक्षण का संज्ञान लिया है। जब भारत ने पाकिस्तान से इस बारे में अग्रिम सूचना साझा की थी। इसी मामले पर उन्होंने कहा कि हालांकि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पूर्व सूचना पर समझौते के अनुच्छेद दो में निर्धारित तीन दिवसीय समय सीमा का पालन नहीं किया। बलोच का कहना था कि हमारा मानना है कि पूर्व सूचना पर समझौते का पालन किया जाना चाहिए।
सोमवार को भारत में स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि 5 मिसाइल का पहला परीक्षण सफलतापूर्वक किया था। अब भारत ऐसी क्षमता वाले चुनिंदा देशों में भारत शामिल हो गया है जो 5000 किलोमीटर तक मार कर सकती है।