NTA: NTA के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। परीक्षाओं में अनियमितताओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है। उनकी जगह भारतीय व्यापार प्रचार संगठन के चेयरमैन और एमडी प्रदीप सिंह खरोला को NTA के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रदीप सिंह खरोला कर्नाटक कैडर के IAS रहे हैं। NEET पेपर लीक और UGC-NET की परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर NTA पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। अब सरकार ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है।
NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित
NEET पेपर लीक पर मचे घमासान के बीच एक और परीक्षा स्थगित हो गई है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें, प्रवेश परीक्षा कल यानी 23 जून का आयोजित होनी थी। लेकिन एग्जाम की डेट से ठीक एक दिन पहले NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगति कर दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination) की ओर से जल्द ही प्रवेश परीक्षा की नई तारीख का एलान किया जाएगा।
इसलिए किया गया था NTA का गठन
NTA का गठन इसलिए किया गया था, ताकि प्रवेश परीक्षाओं को दोषमुक्त किया जा सके, लेकिन NTA का मॉडल बार-बार फेल हो रहा है। 21 जून (शुक्रवार) की रात CSIR-UGC-NET की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होनी थी। परीक्षा आगे बढ़ाने की वजह संसाधनों की कमी बताई गई है।
उच्च स्तरीय कमेटी का हुआ गठन
NEET UG 2024 परीक्षा में कथित धांधली को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने NTA मामले में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। शिक्षा मंत्रालय ने विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है। इस टीम की अध्यक्षता इसरो के पूर्व अध्यक्ष और आईआईटी कानपुर BoG अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन कर रहे हैं।
दो महीने के अंदर सौंपेगी रिपोर्ट
शिक्षा मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी NTA में हर स्तर पर पदाधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों के साथ-साथ वर्तमान में NTA के शिकायतों को सुलझाने की प्रकिया का आकलन करेगी। यह जांच समिति 2 महीने के भीतर मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
NTA मामले में बनाई गई हाई लेवल कमेटी में ये अधिकारी हैं शामिल:
- डॉ. के. राधाकृष्णन (इसरो पूर्व अध्यक्ष और आईआईटी कानपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष)
- डॉ. रणदीप गुलेरिया (एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक)
- प्रो. बी जे राव (केंद्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद के कुलपति
- प्रो. राममूर्ति के (प्रोफेसर एमेरिटस, सिविल इंजीनियरिंग विभाग,आईआईटी मद्रास)
- पंकज बंसल (सह-संस्थापक, पीपल स्ट्रॉन्ग और बोर्ड सदस्य- कर्मयोगी भारत)
- प्रो. आदित्य मित्तल (डीन स्टूडेंट अफेयर्स, आईआईटी दिल्ली)
- गोविंद जायसवाल (संयुक्त सचिव, शिक्षा मंत्रालय)
भूलकर भी न खरीदे काले रंग की कार, नहीं तो झेलने पड़ेगे ये नुकसान