Naresh Meena Arrested: राजस्थान के देवली उनियारा में उपचुनाव मतदान के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ मारा था। इसके बाद से गांव समरावता में हिंसा का माहौल बन गया। पुलिस बुधवार रात से ही नरेश मीणा को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, लेकिन घटना के एक दिन बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके गांव पहुंची और आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि राजस्थान के टोंक जिले में देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग चल रही थी, इसी दौरान नरेश मीणा ने SDM को थप्पड मार दिया था। उसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और नरेश मीणा को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। थप्पड़ कांड के बाद से ही वहां पर हड़कंप मचा हुआ था।
नरेश मीणा ने SDM पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा SDM पर गंभार आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि SDM बूथ पर गलत तरीके से वोट डलवा रहा था और जिसका मैने विरोध किया तो उसने मुझे रोकने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें- चेन्नई में ‘लॉटरी किंग’ सेन्टियागो मार्टिन के परिसरों पर ED ने की छापेमारी, जानें मामला
क्या था पूरा मामला?
कांग्रेस के बागी नेता एवं निर्दलीय उम्मीदवार मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी का कॉलर पकड़ा और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। चौधरी अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने समरावता गांव को देवली के बजाय उनियारा उप मंडल में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। लोगों का कहना है कि उनियारा उनके लिए सबसे नजदीक है। मीणा ग्रामीणों का समर्थन कर रहे थे।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, वाहनों में आगजनी की गई, पुलिस पर पथराव किया गया और 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया।