Meta AI: आपने पिछले कुछ दिनों से वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक ब्लू सर्किल को जरूर नोटिस किया होगा। दरअसल, ये नीला सर्किल मेटा का स्मार्ट असिस्टेंट Meta AI है। बहुत से लोगों को ये नहीं पता है कि आखिर इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल में Meta AI के इस्तेमाल के बारे में जानकारी देंगे….
भारत के यूजर्स इस एआई असिस्टेंट का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। बता दें कि Meta AI को दो महीने पहले ही लॉन्च किया गया था, लेकिन यह कुछ ही देशों में उपलब्ध था, लेकिन अब इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है।
धरती घूमती है? ये बात सच है या झूठ, देखें वीडियो
घंटों का काम मिनटों में करता है AI
Meta AI एक बहुत ही एडवांस AI मॉडल है। इसकी मदद से आप सवालों के जवाब पा सकते है। कंटेंट तैयार करने से लेकर फोटो जनरेट तक, AI की मदद से आप ये सारे काम बस मिनटों में कर सकते हैं। साथ ही इसकी मदद से आप किसी भी भाषा का ट्रांसलेशन, ईमेल लिखने का कार्य और कंटेंट बनाने जैसे कामों को भी कर सकते है। यह एआई मॉडल LLaMA 3 मॉडल पर आधारित है, जो दुनिया के सबसे एडवांस लैंग्वेज मॉडल में से एक है।
ऐसे करें इस्तेमाल
Meta AI का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने वॉट्सऐप को खोलें। इसके बाद चैट सेक्शन में जाकर नीले रंग का छोटा सा सर्किल पर क्लिक करें। आइकन पर क्लिक करते ही आप मेटा AI के Llama-3 पर पहुंचेंगे। यहां टर्म ऑफ यूज पढ़ें और इसे एक्सेप्ट कर लें। इसके बाद आप अपना सवाल टाइप करें और सेंड बटन दबाएं। इसके के बाद मेटा AI आपके सवाल का जवाब देगा।
फेसबुक मैसेंजर पर ऐसे करें यूज
आप फेसबुक मैसेंजर पर मेटा AI का यूज कर सकते हैं। फेसबुक मैसेंजर पर मेटा AI का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर ओपन करें और नीचे की ओर ब्लू सर्किल पर क्लिक करें और मैसेज बॉक्स में अपना सवाल टाइप करें। इसके बाद आपको जवाब मिल जाएगा।
UP में इस उम्र के लोगों को नहीं मिलेगी शराब, आबकारी मंत्री का सख्त