Lt Gen VPS Kaushik: लेफ्टिनेंट जनरल वीपीएस कौशिक ने आज यानी शनिवार को भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल का पद संभाल लिया हैं। बता दें कि इससे पहले वीपीएस कौशिक (Lt Gen VPS Kaushik) त्रिशक्ति कोर में जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के रूप में कार्यरत थे। लेफ्टिनेंट जनरल विनोद नांबियार ने भी सेना विमानन के महानिदेशक और कर्नल कमांडेंट का पदभार ग्रहण किया है।
एक्स पर एक पोस्ट में अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल विनोद नांबियार ने आर्मी एविएशन के महानिदेशक और कर्नल कमांडेंट का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने पर, उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक एसडब्ल्यूएम में बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सेना विमानन के सभी रैंकों को राष्ट्र की सेवा में उसी जोश और उत्साह के साथ सेवा करते रहने के लिए प्रेरित किया।
क्या होता है सेना में एडजुटेंट जनरल?
भारतीय सेना में एडजुटेंट एक सैन्य नियुक्ति है, जो किसी अधिकारी को दी जाती है। एडजुटेंट जनरल, सेना या वायु सेना का वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होता है जो सेना प्रमुख को रिपोर्ट करता है। एडजुटेंट, यूनिट प्रशासन में कमांडिंग अधिकारी की मदद करता है और ज्यादातर सेना इकाई में मानव संसाधनों का प्रबंधन करता है। डिवीजन या कोर में एडजुटेंट के तौर पर काम करने वाले अधिकारी को एडजुटेंट जनरल कहते हैं। एक एडजुटेंट सैन्य पुलिस कोर का कर्नल और जज एडवोकेट जनरल भी होता है।
गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, BSF चीफ नितिन अग्रवाल व स्पेशल डीजी खुरानिया पद से हटाए गए