श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

महाराष्ट्र में विपक्ष पर जमकर भड़के PM मोदी, बोले- कांग्रेस के लिए अल्पसंख्यक सिर्फ…

Lok Sabha Election 2024 pm modi slams congress in Maharashtra says cannot vaild opposition

Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है। अब तक चार चरण का मतदान पूरा हो गया है,लेकिन तीन चरण की वोटिंग अभी बाकी है। चुनाव जीतने के लिए सभी दल एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं। हर हर दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगने में लगा हुआ है। सभी पार्टियां चुनावी प्रचार में जुट गई हैं।

महाराष्ट्र में कांग्रेस पर जमकर भड़के PM मोदी

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र पहुंचे, जहां उन्होंने नासिक के डिंडोरी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Lok Sabha Election 2024) पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस इस बार का चुनाव इतनी बुरी तरीके से हार रही है कि उनका संविधान के तहत विपक्ष बनना भी कठिन होगा। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन के एक नेता ने सुझाव दिया था कि छोटे दलों चुनाव के बाद कांग्रेस में मिला देना चाहिए।

‘कांग्रेस के लिए सिर्फ वोट बैंक हैं अल्पसंख्यक’

मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि अगर ऐसा हुआ तो मुझे सबसे पहले बाला साहब ठाकरे की याद आएगी। क्योंकि वो कहा करते थे कि जिस दिन उन्हें लगा कि शिवसेना कांग्रेस बन गई है। उस दिन वो शिवसेना को खत्म कर देंगे। पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस के लिए अल्पसंख्यक केवल वोट बैंक है।

आरक्षण पर क्या बोले PM मोदी?

मोदी ने जनता को एक किस्सा सुनाते हुए आगे कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तब कांग्रेस चाहती थी कि देश के कुल बजट का 15% मुसलमानों पर खर्च हो। उस समय भी मैंने और मेरी पार्टी ने इसका विरोध किया था। अपने भाषण में मोदी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि अंबेडकर धर्म के नाम पर आरक्षण देने के खिलाफ थे, लेकिन कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय का आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को देना चाहती है।

तीसरे कार्यकाल के लिए जनता से मोदी ने मांगा आशीर्वाद

इसके बाद मोदी ने अपने 10 साल का ब्योरा जनता से साझा करते हुए कहा कि आपने पिछले 10 बर्षों में मेरा काम देखा है। मैंने बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा की है और मुफ्त राशन, नकल का पानी, घर, और लोगों को गैस कनेक्शन उप्लब्ध कराएं हैं। मैं आपसे तीसरे कार्यकाल को लिए आशीर्वाद लेने आया हूं।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Holika Dahan 2025
Holika Dahan 2025: कब और कितने बजे होगा होलिका दहन, यहां जानें सबकुछ
Jammu Kashmir News
सरकार ने जारी किए जम्मू-क्शमीर में कितने आतंकवादी अब भी है सक्रिय
Alia Bhatt Birthday
आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर के साथ मनाया अपना प्री-बर्थडे, जानें क्या है खास
Delhi Restaurant Fire
कॉनॉट प्लेस मार्केट में आग लगने से 6 लोग घायल, घटना की जांच जारी
mi vs gg
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच आज खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला
M K Stalin
तमिलनाडु सरकार ने बजट लोगो में रुपये के प्रतीक को तमिल अक्षर 'रु' से बदला