Lok Sabha Election 2024: कल यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की मतगणना होगी। उससे पहले आज दोपहर को 12.30 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस किस विषय को लेकर होगी इस बारे में चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत से मतगणना की जानकारी दे सकता है।
इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब आयोग ने चुनाव खत्म होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। हालांकि, इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनावों में उप चुनाव आयुक्त प्रत्येक चरण के मतदान के बाद मीडिया ब्रीफिंग करते थे, लेकिन अब यह प्रथा खत्म कर दी गई है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला।
Lok Sabha Election 2024 Date
19 अप्रैल से चुनाव, 7 चरण में हुआ मतदान: इस बार भी लोकसभा चुनाव पिछली बार की तरह 7 फेज में हुए। 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव हुए।
लोकसभा चुनाव के चरण
पहला चरण – 19 अप्रैल
दूसरा चरण – 26 अप्रैल
तीसरा चरण – 7 मई
चौथा चरण – 13 मई
पांचवा चरण – 20 मई
छठा चरण – 25 मई
सातवां चरण – 1 जून