Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले ने राजधानी दिल्ली का सियासी पारा बढ़ा दिया है। केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की है। वहीं, आप नेता स्वाति के शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने विभव को बीते दिन 18 मई को हिरासत में लिया, जिसके बाद उन्हें तीस हजारी कोर्ट में पेश किया,जहां कोर्ट ने विभव को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन से पहले किया संबोधित
इस बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज यानी 19 मई को भाजपा के मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए कूच किया। पार्टी के नेता, सांसद समेत कार्यकर्ता बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचे, लेकिन इससे पहले केजरीवाल ने दोपहर 12 बजे पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा, “भाजपा ने हमें खत्म करने के लिए तीन प्लान बनाए हैं, पहला चुनाव बाद पार्टी के अकाउंट फ्रीज किए जाएंगे। दूसरा- पार्टी के बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा। तीसरा- पार्टी दफ्तर खाली कराया जाएगा।”
पुलिस हमें गिरफ्तार करती है तो ठीक- केजरीवाल
अपने संबोधन में केजरीवाल ने आगे कहा, हम शांति से भाजपा ऑफिस की ओर मार्च करेंगे। हमें पुलिस जहां रोकेगी, वहां बैठ जाएंगे। आधे घंटे रुकेंगे। पुलिस हमें गिरफ्तार करती है तो ठीक, नहीं तो ये उनकी हार होगी।”
इलाके में धारा 144 लागू
बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। पुलिस ने आप के कार्यालय के बाहर कहा कि क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। किसी को भी प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। रोक लगाने के बाद केजरीवाल समेत पार्टी के नेता और सभी कार्यकर्ता वापस लौट गए। मामले में पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन को लेकर परमिशन नहीं मांगी गई थी। इसके बावजूद भी केजरीवाल आप के कार्यकर्ताओं समेत प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें पार्टी ऑफिस से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।