Kedarnath Temple Construction In Delhi: दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर तीर्थ पुरोहित समाज औऱ केदारघाटी की जनता में आक्रोश पनप गया है। उनका कहना है कि दिवंगत केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के देहरादून में निधन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उन्हें श्रद्धांजलि देने के तुरंत बाद सीधे दिल्ली गए और उन्होंने वहां केदारनाथ मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया।
केदारनाथ विधायक के अंतिम संस्कार से पहले इस तरह से केदारनाथ मंदिर का शिलान्यस करना किसी दुर्भाग्य से कम नहीं है। वहीं, केदारघाटी की जनता ने सीएम धामी पर गढ़वाल-कुमाऊं की राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने कहा कि केदारनाथ (Kedarnath Temple Construction In Delhi) विधायक की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार होने से पहले ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली जाकर केदारनाथ धाम निर्माण को लेकर शिलान्यास किया। यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि केदारनाथ क्षेत्र की विधायक की मौत के दिन ही दिल्ली में मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया गया। केदारनाथ धाम से शिला ले जाकर दिल्ली में स्थापित करके सीएम धामी ने धाम की परम्परा के साथ खिलवाड़ किया है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
केदारघाटी की जनता जहां दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर निर्माण को लेकर आक्रोश में है, वहीं उन्होंने सीएम धामी पर गढ़वाल-कुमाऊं की राजनीति करने का आरोप भी लगाया। युवा सामाजिक कार्यकर्ता पवन राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी गढ़वाल क्षेत्र के साथ भेदभाव कर रहे हैं। केदारनाथ धाम की यात्रा में पंजीकरण की अनिवार्यता करके हजारों तीर्थयात्रियों को कुमाऊं के धामों में भेजा गया। इससे केदारनाथ धाम की यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली।
उन्होंने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र के लोगों के रोजगार को लेकर सरकार ने कोई भी ठोस प्रयास नहीं किए हैं, जो रोजगार केदारनाथ धाम की वजह से है, उसे भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है। केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेवजह कुमाऊं के मठ-मंदिरों में भेजा जा रहा है, जिससे गढ़वाल क्षेत्र के लोगों का रोजगार ठप हो गया है।
यह भी पढ़ें- अगर मेरे सामने किसी ने जाति पर… नितिन गडकरी ने किस पर निकाली भड़ास?
कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर पौड़ी के राहु मंदिर में एक दिन का मौन व्रत रखा। साथ ही सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ भी किया। इस दौरान गोदियाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उतराखंड की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार को क्या जरूरत महसूस हुई थी कि केदारनाथ मंदिर की शिला को लेकर दिल्ली में केदारनाथ का मंदिर बनाया जा रहा है। इसमें सरकार का निजी स्वार्थ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मंदिर की राजनीति का विरोध करती है और सड़कों पर उतरकर मामले की जांच करवाने की मांग करती है, क्योंकि सरकार ने जनता की धार्मिक भावनाओं को छेड़ा है।