Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश की हॉट सीट में शुमार गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने यहां बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाया है। जबकि रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को पार्टी ने चुनावी टिकट दिया है।
कौन हैं करण भूषण ?
करण भूषण सिंह बाहुबली सांसद बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे हैं, जो कि इस समय उत्तर प्रदेश की कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उनका नाम सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर चर्चा में आया था। जबकि उनके बड़े भाई प्रतीक भूषण शरण सिंह गोंडा सीट से सदर विधायक हैं।
इस कारण नहीं दिया बृजभूषण को टिकट
बता दें, कैसरगंज सीट यूपी की हॉट सीट मानी जाती है। इस लोकसभा सीट पर बृजभूषण शरण सिंह की अच्छी पकड़ है, लेकिन कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न मामले में चल रही कार्रवाई के चलते भाजपा उनको उम्मीदवार बनाने से बच रही है। इस सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है।