Jio Launches Unlimited 5G Data Plan: प्रीपेड रिचार्जो की महगाई की मार झेल रहे ग्राहको के लिए जियो ने एक नया प्लान लॉन्च किया है। इस नए प्लान की कीमत 198 रूपये है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इस प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर किया जाएगा। तो चलिए आपको बताते हैं इस जियो के नए प्लान के बारे में…
198 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान
बता दें कि 198 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की होगी। इस प्लान में 14 दिन तक 2 जीबी 4G डेटा दिया जाएगा। अगर आपकी डिवाइस 5G है तो आप इसके अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा ले सकते हैं।
JioTV, JioCinema और JioCloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन
जियो के इस नए रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ हर दिन 100SMS भी इस प्लान में फ्री दिया जाएगा। इसमें ग्राहकों JioTV, JioCinema और JioCloud के मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।
बता दें कि इस प्लान से पहले अनलिमिटेड 5G डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान 349 रुपये का था, लेकिन जियो ने 198 के इस सबसे सस्ते अनलिमिटेड 5G डेटा रिचार्ज को लॉंच किया है। 349 रुपये वाले रिचार्ज में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड 5जी और 2GB 4जी डेटा मिलता है।
अगर जियो के ग्राहक इस प्लान को महीने में दो बार कराते हैं तो 349 वाले रिचार्ज से मंहगा होगा। यूजर्स चाहें तो नए 5जी प्लान को MyJio ऐप या किसी अन्य प्रीपेड रिचार्ज प्लेटफॉर्म पर जाकर रिचार्ज करा सकते हैं।
MyJio ऐप से रिचार्ज करने पर नहीं लगेगी कन्वीनिएंस फीस
अगर आप जियो के किसी भी रिचार्ज को Google Play, Paytm और PhonePe जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म से करते हैं तो इस पर 1 से 3 रुपये तक अतिरिक्त कन्वीनिएंस रिचार्ज फी लगती है जबकि MyJio ऐप पर ऐसा कोई चार्ज नहीं लगता।