Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना ने इस एनकाउंटर में अब तक एक आतंकी को ढेर कर दिया है। इलाके में कुछ और आतंकियों के घिरे होने की सूचना है। सुरक्षा बलों के द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।
One terrorist has been gunned down by security forces in the ongoing Doda encounter: Defence Officials#JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) August 14, 2024
बता दें कि इस मुठभेड़ में सेना के एक अफसर शहीद हो गए हैं। रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के 48 नेशनल राइफल्स के एक कैप्टन इस मुठभेड़ में शहीद हो गए। इससे पहले खबर थी कि इस इलाके में एक आतंकवादी भी घायल हुआ है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि वो मारा जा चुका है। डोडा इलाके में सेना ने एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाया था, इस दौरान आतंकी के पास से एम-4 राइफल और 3 बैग बरामद किए गए हैं।
बता दें, डोडा जिले में पिछले महीने सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित 5 जवानों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी।
मुठभेड़ तब हुई, जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया था