Terrorist attack army vehicle: कुलगाम और चिनिघम इलाकों में हाल ही में हुए ऑपरेशन के बाद, कठुआ जिले में आंतकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया। आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक, यह प्लान किया हुआ हमला है। पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम मचहेड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस हमले में चार जवान शहीद हो गए, जबकि चार जवान घायल भी हुए हैं। घायलों का आर्मी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। यह क्षेत्र भारतीय सेना के 9 कोर के अंतर्गत आता है। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की। इलाके में और ज्यादा सुरक्षा बलों को भेजा गया है।
Worli accident: कौन हैं मिहिर शाह, जिसकी वजह से गई एक महिला की जान
आज का हमला जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकियों के मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है। शनिवार को शुरू हुई मुठभेड़ों में दो जवान शहीद हो गए और एक अन्य जवान घायल हो गया था। अधिकारियों ने बताया था कि मोदरगाम एनकाउंटर वाली जगह से दो आंतकियों के शव बरामद किए गए हैं। वही, चिन्नीगाम एनकाउंटर वाली जगह से चार आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं। इस प्रकार 6 आंतकी मारे गए थे।
आईएएफ के काफिले पर हुआ था हमला
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 4 मई को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। सुरक्षा अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस हमले में IAF का 1 जवान शहीद हो गया था, जबकि 4 अन्य घायल हो गए थे।