Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA को लगातार तीसरी बार जीत मिली है। एनडीए सरकार 3.0 शपथ लेने को तेयार है। हालांकि, भाजपा को यूपी और महाराष्ट्र में एक बड़ा झटका लगा है। भाजपा ने इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतने का सपना देखा था, जो अधुरा ही रह गया है। अपने दम पर बहुमत न मिलने और यूपी-महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन से पिछड़ने के बाद भाजपा को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र में अपनी हार के लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हार की जिम्मेदारी ली है। उनका इस्तीफा पेश करना सियासत के गलियारों में खलबली मचा दी है। अब लोग सवाल यह उठा रहें है कि क्या महाराष्ट्र की हार की जिम्मेदारी लेकर देवेंद्र फडणवीस यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ पर इस्तीफे का दबाव बना रहे हैं?
पीएम को देना चाहिए इस्तीफा
वहीं, संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की पेशकश पर एक सवाल खड़े किए है। संजय राउत का मानना है कि देवेंद्र फडणवीस इस्तीफे की पेशकश देकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर इस्तीफे का दबाव बना रहे हैं। संजय राउत ने यहां तक कहा कि भाजपा की हार की जिम्मेदारी पीएम मोदी को लेनी चाहिए और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
संजय राउत ने क्या कहा?
संजय राउत ने कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा पेश करना दरअसल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर दबाव बनाने के लिए किया गया है। अगर महाराष्ट्र में फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा हारी है, तो यूपी में भी योगी के नेतृत्व में हार हुई हैं। तो अगर देवेंद्र फडणवीस इस्तीफा दे रहें हैं तो सीएम योगी को भी इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग को दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा के हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।
बता दें कि, रिजल्ट से पहले अरविंद केजरीवाल ने भी योगी आदित्यनाथ को लेकर एक दावा किया था। अब संजय राउत ने केजरीवाल के दावे में एक अलग ट्विस्ट ले आए हैं।
यह भी पढ़े- कैसा रहेगा मोदी का तीसरा कार्यकाल? ग्रह-नक्षत्र दे रहे ये संकेत