VSHORADS Missile: भारत ने राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में बेहद कम दूरी की एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का तीन सफल उड़ान परीक्षण किया। शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना को चौथी पीढ़ी की VSHORADS (वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम) मिसाइलों के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी।
इससे पहले फरवरी, 2024 और सितंबर, 2022 में भी ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण रेंज से इसी तरह की मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए गए थे।
X पर पोस्ट करते हुए राजनाथ सिंह ने लिखा कि पोखरण में DRDO ने तकनीकी रूप से उन्नत चौथी पीढ़ी की VSHORADS प्रणाली के तीन सफल उड़ान का परीक्षण किया। यह नई मिसाइल आधुनिक तकनीक से लैस है। यह आर्म्ड फोर्सेज को हवाई खतरों के खिलाफ और अधिक तकनीकी मजबूती देगी।
सावरकर मानहानि केस: कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा समन, 23 अक्टूबर को होना
VSHORADS क्या है?
VSHORADS एक मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे रिसर्च सेंटर इमरत (RCI), हैदराबाद ने DRDO और भारतीय कंपनियों के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। मंत्रालय ने इसके बारे में जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि इस मिसाइल में छोटे रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम (RCS) और इंटीग्रेटेड एवियोनिक्स सहित कई नई टेक्नोलॉजी शामिल किए गए हैं।