फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के अमेरिका में मारे जाने की खबर सामने आ रही है। गोल्डी बराड़ के ही इशारे पर लॉरेंस विश्नोई ने मूसेवाला के मर्डर की प्लान्ड स्क्रिप्ट तैयार की थी। बताया जाता है कि गोल्डी बराड़ स्टडी वीजा पर कनाडा गया था, जहां बाद में उसने रहते हुए ठिकाना बना लिया और अपराध की दुनिया में उतर गया। वहीं इस खबर के बाद गोल्डी बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी डल्ला-लखबीर गैंग ने ली है।
पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे गोल्डी के पिता
गोल्डी बराड़ के पिता पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर हुआ करते थे, जो कि फिलहाल रिटायर हो चुके हैं। गोल्डी का असली नाम सतिंदरजीत सिंह है। पंजाब में अक्सर कर लोग स्टडी या फिर कारोबार के सिलसिले में कनाडा के लिए मूव कर जाते हैं। गोल्डी बराड़ का चचेरा भाई गुरलाल बराड़ पंजाब विश्वविद्यालय का छात्र नेता हुआ करता था, जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कहा जाता है कि इसी घटना के बाद से गोल्डी बराड़ अपराध की दुनिया में उतर आया। क्योंकि गुरलाल की लॉरेन्स से काफी करीबी थी यही गोल्डी बराड़ और लॉरेन्स की नजदीकी की वजह बनी और दोनों साथ काम करने लगे।
गोल्डी बराड़- लॉरेन्स ने क्यों कराई मूसेवाला की हत्या
बताया जाता है कि मोहाली में मिड्डूखेड़ा की हत्या में शामिल लोगों को सिंगर मूसेवाला के मैनेजर ने सहारा दिया था। इसके बाद मूसेवाला ने भी अपने मैनेजर का सपोर्ट किया। यही वजह थी कि गोल्डी बराड़ और लॉरेन्स मूसेवाला से अदावत रखने लगे थे। 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर जवाहरके गांव के पास हत्या कर दी गई थी। वहीं हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने जिम्मेदारी लेते हुए खुलासा किया था।