Faggan Singh Kulaste: मध्य प्रदेश की मंडला लोकसभा सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते ने 7वीं बार जीत हासिल की। मगर इसके बाद भी उन्हें इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मैं तीन बार राज्यमंत्री रह चुका हूं। चौथी बार राज्यमंत्री बनना सही नहीं होता, इसलिए मैंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि मैंने कह दिया कि कैबिनेट मंत्री बनना सही रहेगा।
फग्गन सिंह कुलस्ते संभाल चुके हैं ये पद
कुलस्ते पिछले मोदी मंत्रिमंडल में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री थे। वहीं, वो मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री थे। कुलस्ते 1999 से 2004 के बीच अटल बिहार वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान आदिवासी और संसदीय मामलों के राज्यमंत्री पद भी संभाल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Elon Musk ने उठाया बड़ा कदम, बैन किए 2 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ली। मोदी सरकार 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 हैं, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा हैं। इनके अलावा 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। वहीं, 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है। मोदी कैबिनेट 3.0 में ऐसे कई मंत्रियों को शामिल किया गया है, जो मोदी सरकार 2.0 में भी मंत्री रहे हैं।