EPFO Interest Rate Hike: केंद्र सरकार ने बजट 2024 से पहले करीब 7 करोड़ EPFO मेंबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि डिपॉजिट के लिए ब्याज में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है। इस साल फरवरी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर 8.25 प्रतिशत का ऐलान किया था, जिसे अब वित्त विभाग की तरफ से मंजूर कर दिया गया है।
इतने परसेंट बढ़ाई ब्याज दर
बता दें कि EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने फरवरी में 2023-24 के लिए पीएफ पर ब्याज बढ़ाने का ऐलान किया था, जिसमें PF के ब्याज को 8.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया था। सीबीटी के फैसले के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी दी जा चुकी है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज, कितने पढ़े लिखे हैं दोनों?
EPFO ने दी एक्स पर जानकारी
EPFO ने 2023-24 के लिए ब्याज दर बढ़ाने की जानकारी को उपभोक्ताओं के साथ एक्स पर साझा किया। ईपीएफओ ने जानकारी देते हुए कहा कि ईपीएफ सदस्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25% की ब्याज दर सरकार द्वारा मई 2024 में नोटिफाई कर दिया गया है। अब सिर्फ कर्मचारियों को पीएफ का ब्याज अकाउंट में क्रेडिट होने का इंतजार है।
Attention EPF Members
— EPFO (@socialepfo) July 11, 2024
The rate of interest for the Financial Year 2023-24 @ 8.25% for EPF members has been notified by the government in May of 2024. @LabourMinistry @mygovindia @MIB_India @PIB_India #EPFO #IntrestRate #EPFO #HumHainNaa #EPFOwithYou #ईपीएफओ
सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को मिली अंंतरिम जमानत, क्या होंगे रिहा?
SMS, UMANG और EPFO वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
ऑफिशियल उमंग ऐप पर जाएं, लॉग इन करें और अपने मोबाइल डिवाइस पर अपनी EPF पासबुक एक्सेस कर लें।
EPF वेबसाइट: EPF इंडिया की वेबसाइट पर जाएं और “For Employees” के ऑप्शन पर जाएं। “Services” टैब के अंतर्गत “Member Passbook” पर क्लिक करें। लॉग इन करने के लिए अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा को यूज करें। आपकी पासबुक रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे के भीतर दिखाई देने लगेगी।
एसएमएस सेवा: एसएमएस सेवा का उपयोग करने के लिए 7738299899 पर “EPFOHO UAN” मैसेज भेजें।