ED Summoned Kailash Gahlot: भारत के प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और आम आदमी पार्टी के लीडर कैलाश गहलोत को शराब नीति के मामले में समन भेजा है। दिल्ली के शराब नीति घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले से ही ईडी की हिरासत में हैं। उनकी रिमांड को 1 अप्रैल तक बढ़ाया गया है।
आम आदमी पार्टी इसके लिए व्यापक विरोध प्रदर्शन कर रही है। ईडी ने अरविंद केजरीवाल को नौ बार सामान भेजा था जिसका मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया था और जब बाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से मना कर दिया तो ईडी ने सीएम आवास पर जाकर केजरीवाल को अपनी हिरासत में ले लिया था।
इसी फेहरिस्त में एक और आप नेता कैलाश गहलोत को रविवार को समन भेजा गया है। कैलाश नजफगढ़ सीट से आम आदमी पार्टी के एमएलए हैं और वह भी शराब नीति को तैयार करने वाले ड्राफ्ट के पैनल का एक हिस्सा थे। ऐसे में ईडी उनसे पूछताछ करना चाहती है। एजेंसी का मानना है कि ड्राफ्ट एक्साइज पॉलिसी ‘साउथ ग्रुप’ के साथ लिंक करती है।
ईडी के समन के बाद अशोक गहलोत प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंच चुके हैं-
#WATCH | Delhi Minister Kailash Gahlot arrives at the office of the Enforcement Directorate after the agency issued summons to him to appear before it for questioning in money laundering case linked to Delhi excise policy pic.twitter.com/1c4IyzTADx
— ANI (@ANI) March 30, 2024
ईडी ने यह भी दावा किया है कि गहलोत ने ‘आप’ के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर को अपने आधिकारिक आवास का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी जबकि उसी वक्त शराब नीति को ड्राफ्ट किया जा रहा था। ईडी का यह भी कहना है कि गहलोत ने 2021-22 में अपने मोबाइल नंबर को कई बार बदला था।