New Passport Apply: विदेश जाने के लिए अक्सर हमें Passport की जरूरत होती है, क्योंकि विदेश में एंट्री करने के लिए Passport अहम दस्तावेज माना जाता है। ऐसे में कई बार Passport न होने की वजह से हम नहीं जा पाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से Passport बनवा सकते हैं। बड़ी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी दस्तावेज को साथ नहीं ले जाना पड़ेगा। चलिए जानते हैं क्या है वो प्रक्रिया…
बता दें, विदेश मंत्रालय की तरफ से पिछले साल अगस्त में ही नियमों में बदलाव किया था। इसके बाद से ऐसे लोगों के लिए काम काफी आसान हो गया था, जो डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाना भूल जाते हैं। Digi locker ऐप पर अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकते हैं। पासपोर्ट की फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 36 पन्नों का पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपको 1500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। 60 पन्नों के लिए फीस 2 हजार रुपये है।
क्या है Digi Locker
Digi Locker एक वर्चुअल लॉकर होता है। इसमें आप पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड रख सकते हैं। इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड जरूर होना चाहिए। इसमें आप कई तरह के सरकारी प्रमाण पत्र स्टोर कर सकते हैं। Digi Locker ऐप को आप आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
महाकुंभ 2025 में लगाए जाएंगे AI CAMERA, योगी सरकार बड़ा फरमान
Digi Locker में Account ऐसे बनाएं
Digi Locker में Account बनाने के लिए सबसे पहले सरकार की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं। इस पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा, जिसके दाहिनी तरफ sign up का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद इसमें जरूरी जानकारी जैसे नाम, बर्थ डेट, ई-मेल आईडी और पासवर्ड डालकर नया अकाउंट बन जाएगा।