BRS Leader K Kavita health: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद BRS नेता के कविता की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें DDU अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक के कविता को हाई फीवर के चलते जेल के अस्पताल से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
BRS leader K Kavitha, who is lodged in Tihar Jail, has been admitted to DDU Hospital after a deterioration in her health: Tihar Jail Officials
— ANI (@ANI) July 16, 2024
(file pic) pic.twitter.com/UzFuWK0iJ7
आपको बता दें कि ईडी ने के. कविता को हैदराबाद में उनके पिता चंद्रशेखर राव के आवास से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। उनपर दिल्ली शराब घोटाले में अहम साउथ ग्रुप का हिस्सा होने का आरोप लगा था। जांच एजेंसी का आरोप है कि इस लॉबी ने कथित तौर पर अपनी व्यावसायिक जरूरतों के अनुरूप दिल्ली सरकार की शराब नीति में बदलाव करने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का जल्द हो सकता है एलान!
क्या था दिल्ली का कथित शराब घोटाला?
17 नवंबर 2021 को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को लागू किया था। नई पॉलिसी के तहत, शराब कारोबार से सरकार बाहर आ गई और पूरी दुकानें निजी हाथों में चली गईं थी। दिल्ली सरकार का दावा था कि नई शराब नीति से माफिया राज खत्म होगा और सरकार को रेवेन्यू में बढ़ोतरी मिलेगी।