आंध्र प्रदेश के वेणुगोपाल स्वामी मंदिर के एक पंडाल में भीषण आग लग गई. आग लगते ही श्रद्धालुओं को पंडाल से बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. ये हादसा आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में स्थित वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में हुआ. इस मंदिर में रामनवमी का उत्सव मनाया जा रहा था. मंदिर में रामनवमी के उत्सव के लिए पंडाल लगाया गया था, बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते ही पंडाल में आग लगी वहीं एक खबर ये भी उड़ रही है कि आतिशबाजी के चलते ये हादसा हुआ है. संभावना है कि आतिशबाजी के दौरान एक पटाखा पंडाल पर आकर गिरा जिससे आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग की लपटों ने पंडाल को अपने चपेटे में ले लिया.
हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और कोई घायल भी नहीं हुआ. हां कुछ लोगों को मामूली चोट लगने की खबर जरूर आ रही है. स्थानीय पुलिस – प्रशासन ने तेजी से काम दिखाया और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया. आज ही एक हादसा मध्य प्रदेश के इंदौर के एक मंदिर में भी हुआ था जहां मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से कई लोग बावड़ी में गिर गए.