Corona New Variant: 2020 से शुरू हुआ कोरोना के हर साल अब तक कई वैरिएंट आ चुके है और एक बार फिर कोरोना वायरस के दो नये वैरिएंट KP1.1 और KP.2 आया है, जो कि दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है, भारत के कुछ जिलों में कोरोना वायरस के दो नये वैरिएंट में से एक वैरिएंट KP.2 ने दस्तक भी दे दिया है।
कोविड-19 ओमिक्रान के नये वैरिएंट को FLiRT नाम दिया गया है, FLiRT में दो म्यूटेंट है,जो कि KP1.1 और KP.2 है, KP1.1 से RT और KP.2 से FL,एक ओर FL और दूसरे ओर RT इन दोनों में छोटी i को जोड़कर FLiRT नाम दिया गया है।
आइये जानते है FLiRT के लक्षण- खांसी आना,कमजोरी महसूस होना,मांसपेशियों और शरीर में दर्द,गला खराब,थकावट है,इस FliRT वैरिंयट का असर सबसे ज्यादा कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगो पर हो सकता है,साथ ही इसका असर कैंसर और डायबिटीज वाले लोगो पर भी हो सकता है।
पुणे में अब तक KP.2 के सबसे अधिक 51 मामले सामने आये है,और ठाणें में 20 मामले दर्ज किये है, इसके साथ ही महाराष्ट्र में 91 नए मामलें सामने आए है, अमरावती और औरंगाबाद में सात-सात मामलें सामने आएं है, जबकि नासिक, लातूर, सांगली, अहमदनगर में KP.2 वैरिएंट के एक-एक मामले सामने आए है।
KP.2 वैरिएंट का पहला मामला महाराष्ट्र में 2024 के पहले महीने में सामने आया है, और मार्च और अप्रैल के महीने में KP.2 वैरिएंट की संख्या बढ़ता ही गयी है, हांलाकि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या ज्यादा नही है। विशेषज्ञों के अनुसार कोविड-19 के JN.1 से जो लोग पहले से ही संक्रमित हो चुके है, KP.2 वैरिएंट का असर उन लोगो पर हो सकता है,डाक्टरों ने बताया कि वैक्सीन का असर FliRT वैरिंयट से कुछ समय तक ही सुरक्षित रख सकता है।