सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में सारा की गाड़ी जाम में फंसी हुई नजर आ रही है। जाम में एक शख्स ने सारा से बात करने की कोशिश की। शख्स ने सारा से कहा- आपको यहां आकर कैसा लगा। इस सवाल के जवाब में सारा सिर्फ मुस्कुराई।
वहीं, इस पर सारा से पास बैठे उनकी मां अंजली ने कार की अगली सीट का शीशा खुला देखा तो ड्राइवर से शीशा बंद करने को कहा। सारा की गाड़ी का ड्राइवर की साइड का शाशी आधा खुला हुआ था। इस दौरान मौसम भी खराब था। हल्की बारिश हो रही थी। तभी एक शख्स ने खुले शीशे में फोन को अंदर किया और सारा की वीडियो रिकॉर्ड करने लगा। इसी दौरान शख्स ने सवाल भी पूछा। इस सवाल पर सारा ने कोई जवाब नहीं दिया वो बस मुस्कुराती नजर आई। पास बैठी उनकी मां अंजली ने कार की अगली सीट का शीशा खुला देखकर ड्राइवर से जल्दी बंद करने का कहा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो करीब 46 सेकेंड का है। इस वीडियो में पीछे की सीट पर अंजली बैठी हुई है जो कुछ खा रही हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सबके साथ जमीन पर बिछे कारपेट पर बैठकर चाय पी। उसके बाद वह कश्मीर में बल्ला बनाने वाली फैक्ट्री में भी अपने परिवार के साथ गए थे। वहां उन्होंने बल्ला देखा और पास आए फैंस के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।