श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Follow us on:

10 साल की बेटी की मां हैं Munawar Faruqui की नई बेगम! युजवेंद्र चहल की पत्नी से है खास नाता

सोशल मीडिया पर वेडिंग कार्ड का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है,"आईटीसी बॉलरूम में 26 मई को M & M निकाह।" मुनव्वर की तरह उनकी नई बेगम का नाम भी M अक्षर से ही शुरू होता है...
Munawar Faruqui Second Marriage know who is mehzabeen coatwala bigg boss 17 winner wife mother of 10 years old daughter weeding card goes viral

Munawar Faruqui Second Marriage: बिग बॉस सीजन 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं। मगर इस बार स्टैड-अप कॉमेडियन ने कुछ ऐसा किया है,जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं। खबर है कि मुनव्वर ने गुपचुप तरीके से दूसरी बार निकाह कर ली है। उनकी शादी की खबर ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बनी हुई है।

गुपचुप तरीके से मुनव्वर फारूकी ने रचाई दूसरी शादी!

हालांकि, शादी की खबर सच है या अफवाह इस बाद की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, मुनव्वर फारूकी की तरफ से भी दूसरी शादी की खबरों पर अभी तक किसी भी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारूकी अपनी दूसरी शादी को फिलहाल राज ही रखना चाहते हैं। दोनों ने काफी गुपचुप तरीके से शादी रचाई है। उनकी इस शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं।

कौन हैं मुनव्वर फारूकी की नई बेगम?

दरअसल, सोशल मीडिया पर वेडिंग कार्ड का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है,”आईटीसी बॉलरूम में 26 मई को M & M निकाह।” मुनव्वर की तरह उनकी नई बेगम का नाम भी M अक्षर से ही शुरू होता है। बिग बॉस विनर ने जिनसे शादी रचाई है उनका नाम महजबीन कोटवाला है, जो मेमन कम्यूनिटी से तालुक रखती हैं। कहा जा रहा है कि महजबीन एक सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं।

युजवेंद्र चहल की पत्नी से है गहरा नाता

गौरतलब है कि महजबीन को टीवी रियलिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा 11’ के बैक स्टेज क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की डांसर वाइफ धनश्री का मेकअप करते हुए भी देखा गया था। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें- शादी के 3 महीने बाद ही दिव्या और अपूर्व के रिश्ते में आई दरार? एक्ट्रेस ने डिलीट

10 साल की बेटी का मां हैं महजबीन कोटवाला

महजबनी की निजी जिंदगी की बात करें तो मुनव्वर फारूकी की तरह ही उनकी भी ये दूसरी शादी है। महजबनी तलाकशुदा हैं और उनकी 10 साल की एक बेटी भी है। वहीं, मुनव्वर का भी एक 5 साल का बेटा है। साल 2022 में उनका अपनी पत्नी जैसमीन से तलाक हो गया था।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

UP Cabinet
योगी सरकार ने PRD के जवानों को दी खुशखबरी, बढ़ाई गई सैलरी
Delhi Weather
दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव की चेतावनी, राजस्थान में रेड अलर्ट जारी
KKR vs LSG Head to Head Records
IPL 2025: KKR ने जीता टॉस, लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
Waqf Bill in Supreme Court
वक्फ कानून के खिलाफ SC में कई याचिकाएं दायर, 15 अप्रैल को हो सकती है सुनवाई
Supreme Court On Tamil Nadu Governor
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु गवर्नर को लगाई फटकार, जानें क्या हैं मामला?
pm modi
मुद्रा योजना से महिलाओं और युवाओं को लाभ, उद्यमिता को बढ़ावा: प्रधानमंत्री मोदी