Panchayat Season 3: ग्रामीण परिवेश पर बनी ‘पंचायत 3’ सीरीज को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। शो के एक्टर्स जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और फैसल मलिक के साथ बाकी कलाकारों की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। दर्शक अब पंचायत के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सीरीज के राइटर चंदन कुमार की फीस को लेकर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि शो के लिए चंदन ने करोड़ों रुपए फीस ली है। इस पर राइटर का रिएक्शन भी सामने आया है।
आमिर खान ने किया फोन?
ऐसा कहा जा रहा है कि चंदन कुमार ने ‘पंचायत’ शो को लिखने के लिए 5 करोड़ रुपये फीस ली है। इस बारे में बात करते हुए चंदन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘ये सब कांस्पीरेसी थ्योरी हैं। पता नहीं ये कौन सी थ्योरी है। भगवान करे ये सच हो जाए।’ चंदन के बारे में एक और अफवाह सामने आई थी। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि राइटर को आमिर खान की तरफ से कॉल आई थी।
इसके अलावा ये भी कहा जा रहा था कि उन्हें यश राज प्रोडक्शन की तरफ से ऑफर्स आ रहे हैं। इसपर राइटर ने कहा, ‘आमिर खान की तरफ से डायरेक्ट कॉल नहीं आया। प्रोडक्शन हाउस से कॉल आ जाते हैं। मीटिंग और बातचीत होती रहती है। मैं भी उनके साथ कोलैबोरेट करना चाहता हूं, तो जब भी मुझे कॉल आती है, मैं एक कहानी पिच कर देता हूं। एक कहानी को पिच करना और बात के बन जाने में बहुत बड़ा फर्क होता है।’
राइटर्स को नहीं मिलती सैलरी?
राइटर्स की सैलरी पर बात करते हुए चंदन कुमार ने कहा, ‘अगर आप खुद को एक स्टूडियो से जोड़ लेते हैं, तो आपको एक रकम दे दी जाती है। इसी तरह अगर आप इंडिपेंडेंट राइटर के तौर पर शुरुआत करते हैं और मेकर्स को स्टोरी पिच करते हैं तो आपकी सैलरी कम हो जाती है। आपको कितने पैसे मिल रहे हैं, ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपकी स्टोरी कितनी स्ट्रॉन्ग है और आप उन्हें कितना मना सकते हैं। ये 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और अलग-अलग फैक्टर के हिसाब से किसी भी अमाउंट तक जा सकती है।