Armaan Malik: मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 3 का जीओ सिनेमा पर 21 जून से स्ट्रीम हो रहा है। शो में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। शो के कंटेस्टेंट्स ने घर में ग्रैंड एंट्री ले ली है। इस बार बिग बॉस को सलमान खान नहीं अनिल कपूर अपने ‘झकास’ स्टाइल में होस्ट कर रहे हैं। सीजन 3 के प्रतिभागियों को लेकर काफी बज बना हुआ था।
दोनों पत्नियों के साथ अरमान मलिक ने मारी एंट्री
इस बार घर में सोशल मीडिया के चहेते स्टार्स ने एंट्री ली हैं, जिनमें से एक हैं यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik)। जी हां, अपनी दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ अरमान BB हाउस में नजर आ रहे हैं। शो में एंट्री लेने के बाद यूट्यूबर और उनकी दोनों वाइफ ने कई बड़े खुलासे किए हैं। होस्ट अनिल कपूर ने अरमान संग एक गेम खेला उन्होंने कहा कि एक सफल आदमी के पीछे महिला का हाथ होता है लेकिन आपके पीछे तो दो-दो महिलाएं हैं।
#ArmaanMalik and his 2 wives in the house of #BiggBossOTT3
— The Khabri (@TheKhabriTweets) June 21, 2024
pic.twitter.com/V6vOe0RRta
किसके साथ हमबिस्तर होंगे अरमान मलिक?
उनके इस सवाल पर अरमान हंस पड़े। फिर अनिल ने यूट्यूबर से पूछा कि आपको दोनों में से एक वाइफ के साथ हमबिस्तर होने का ऑप्शन मिले तो वो कौन होगी। इस पर अरमान ने पायल का नाम लिया और कहा कि वो ज्यादा रोमांटिक है ऐसे में वो उन्हीं के साथ बेड शेयर करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें- पहले ही दिन मनोरंजन करने में फेल हुआ Bigg Boss OTT 3, फैंस को खली भाईजान की कमी
Dono ko 6 Din mai Pyaar Ho Gaya and Shaddi bhi kar li 🤣🤣#ArmaanMalik #PayalMalik #KritikaMalik #BiggBossOTT3 #Biggbosslive #BiggBoss #LuvKataria #AnilKapoor pic.twitter.com/IJVqPlfDQT
— Anuj Prajapati (@anujprajapati11) June 21, 2024
6 दिन में हुआ था अरमान मलिक को प्यार
बिग बॉस के घर में अरमान मलिक और उनकी बीवियों ने अपनी लव स्टोरी बताई। पायल ने बताया कि उन्हें 6 दिन के अंदर ही अरमान से प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे के इश्क में थे ऐसे में पायल सातवें दिन अपने घर से भाग गई और अरमान से शादी कर ली।