Anushka Shetty Laughing Disease: आज के टाइम में हंसना काफी जरूरी है। कहा जाता है कि जो इंसान ज्यादा हंसता है वो उतना ही स्वस्थ रहता है। लेकिन क्या आपको पता है कभी-कभी ज्यादा हंसना आपको बीमार भी कर सकता है। जी हां… कुछ ऐसा ही हुआ है साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ। बाहुबली की देवसेना ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें हंसने की एक बीमारी है, वो एक बार हंसना शुरू करतीं हैं तो 15 से 20 मिनट तक खुद को रोक नहीं पातीं।
15 से 20 मिनट तक लगातार हंसती हूं-अनुष्का
42 साल की अनुष्का शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘मुझे हंसने की बीमारी है। आप हैरान होंगे कि क्या हंसना एक समस्या है?’ मेरे लिए, यह एक परेशानी है। अगर मैं हंसना शुरू कर दूं तो 15 से 20 मिनट तक नहीं रुक पाती। कॉमेडी सीन देखते या शूट करते समय मैं सचमुच हंसते-हंसते फर्श पर लोट-पोट हो जाती हूं और कई बार शूटिंग रोकनी पड़ती है।’
प्यार, शादी और तलाक… ज्यादा दिन नहीं चल पाई इन सितारों की लव मैरिज
होना पड़ता है शर्मिंदा- अनुष्का
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ‘हंसने की बीमारी’ को चिकित्सा जगत में स्यूडोबुलबार इफैक्ट कहते हैं। इसके लक्षणों की बात करें तो इसमें अचानक से हंसना या फिर रोना शामिल होता है, जो कई मिनट (15-20 मिनट) तक रहते हैं। अनुष्का ने कहा कि मौके पर मौजूद अन्य लोगों को यह उतना मजाकिया नहीं लगेगा और इसलिए हंसने की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को खुद की हंसी पर कभी-कभी शर्मिंदा भी होना पड़ता है।
पहले ही दिन मनोरंजन करने में फेल हुआ Bigg Boss OTT 3, फैंस को खली भाईजान की कमी
क्या है लॉफिंग डिजीज- (What Is Laughing Disease)
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हंसने की बीमारी को मानसिक समस्या समझा जाता है। इसके लक्षण इमोशनल और ब्रेन डिस्फंक्शन से जुड़े होते हैं, इसलिए इसे न्यूरोसाइकिएट्रिक बीमारी माना जाता है। हंसने की इस बीमारी का नाम स्यूडोबुलबार इफेक्ट (Pseudobulbar Affect) है। इस बीमारी में अचानक से हंसना या रोना, देर-देर तक हंसी न रुकना शामिल है।