Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हैं। बच्चे से लेकर बड़े तक, हर उम्र का व्यक्ति उनका फैन है। ऐसे ही माधुरी के एक नन्हे फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा माधुरी को ‘आंटी’ कह कर बुलाता है, जिस पर माधुरी भी हंस कर रिएक्ट करती नजर आती हैं।
बच्चे ने माधुरी को कहा ‘आंटी’
Madhuri Dixit looking absolutely gorgeous in her desi look at the set of Dance Diwane🤩💜💖#madhuridixit pic.twitter.com/Q7qD5QnwYO
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) April 29, 2024
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि माधुरी दीक्षित जब ‘डांस दीवाने’ के सेट पर जा रही होती हैं तो उसी समय एक महिला उनके पास जाकर अपने बच्चे को उनसे मिलबाती है। बच्चा भी माधुरी को ‘आंटी’ कहकर कर उनका अभिवादन करता है, जिसपर एक्ट्रेस बच्चे को हंसकर ‘हाय’ बोलती नजर आती हैं।
वायरल हो रहा माधुरी का लुक
‘डांस दीवाने’ शो में परफॉर्म करते हुए, माधुरी दीक्षित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का लहंगा पहना हुआ है। वे इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ‘धक-धक गर्ल’ ने धारियों वाली चोली और काले रंग का प्रिंटेड लहंगा पहना था। लहंगे पर पक्षी, पेड़, फूल और अन्य जंगल-थीम वाले चित्र बने हुए थे। माधुरी का दुपट्टा ड्रेस में चार चांद लगा रहा था। अटायर के हिसाब से उन्होने हल्का मेकअप किया था और बालों को खुला रखा था।
माधुरी और करिश्मा ने किया डांस
माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने ‘चक धूम धूम’ पर फिर से डांस किया था। दोनों एक्ट्रेसेस ने एक बार फिर 1997 में रिलीज हुई मूवी की यादों को ताजा कर दिया। करिश्मा कपूर ने माधुरी के साथ इस गाने का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट किया।