95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतकर एक इतिहास रच दिया है। इस अवॉर्ड को जीतकर नाटू नाटू गाने के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी ने भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। जिसे कोई भी भुला नहीं पाएगा।साथ ही इस पर लाइव परफॉर्मेंस पर हॉलीवुड स्टार्स भी झूम उठे। साथ ही भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने अवॉर्ड जीता।
पीएम मोदी ने दी बधाई
इसकी खुशी को जताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा- असाधारण. नाटू नाटू गाने की लोकप्रियता ग्लोबल है। सालों तक इस गाने को याद किया जाएगा। एमएम कीरावानी, चंद्रबोस और पूरी टीम को इस सम्मान के लिए बधाई।
इसके साथ ही डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम को भी पीएम ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा- ये डॉक्यूमेंट्री प्रकृति के साथ बैलेंस बनाकर रहने और सभी पहलुओं को साथ लेकर चलने वाले विकास को शानदार तरीके से हाईलाइट करती है।
नाटू नाटू गाने ने आस्कर में अवार्ड जीतकर भारत का नाम रौशन कर दिया। जिसके बाद से हर कोई खुशी से झूम रहा है। यहां तक की सेलेब्स भी अपने खुशी दिखाने में पीछे नहीं दिखें और ट्वीट कर लगातार दोनों फिल्मों को बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने इसे इंडियन सिनेमा के लिए प्राउड मोमेंट कहा है।