Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। इससे पहले आखिरी चरण के मतदान के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल से भारतीय जनता पार्टी का उत्साह बढ़ गया है। एग्जिट पोल से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी भारी मतों से पीएम मोदी की सरकार बनेगी। ऐसे में पीएम मोदी की चुनावी सीट वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न की तैयारी शुरू कर ली है। उन्होंने कई किलो मिठाइयों का ऑर्डर नतीजे से पहले ही दे दिया है।
2 जून से ऑर्डर मिलना शुरू
बीजेपी कार्यकर्ता एग्जिट पोल के नतीजों से बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऐसे में बनारस के प्रसिद्ध महादेव लाल पेड़े का ऑर्डर चुनाव परिणाम से पहले ही दिया जा चुका है। दुकानदार भी पूरे जोश और मेहनत के साथ 24 घंटे पेड़े बनाने में जुटे हुए हैं। जश्न के लिए स्पेशल लाल पेड़ों का ऑर्डर दिया गया है। पेड़ा विक्रेता का कहना है कि एग्जिट पोल आने के बाद 2 जून से ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं का ऑर्डर आना शुरू हो गया है।
दुकानदार के मुताबिक, बड़ी मात्रा में लाल पेड़े का ऑर्डर दिया गया है। अब तक 51 किलो और 101 किलो तक के ऑर्डर दिए जा चुके हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी मिठाइयों की बुकिंग कर दी है। चुनाव परिणाम आने के साथ ही पीएम मोदी के गढ़ बनारस में जश्न शुरू हो जाएगा, जिसमें यहां के प्रसिद्ध लाल पेड़े बांटे जाएंगे।
लाल पेड़े का 100 साल पुराना इतिहास
बनारसी पान के साथ-साथ यहां की मिठाइयां भी बेहद फेमस हैं। बनारस शहर में बनने वाली मिठाई जैसे- रसगुल्ला, लौंगलता, जलेबी, गुलाब जामुन, छेना, राजभोग और बर्फी आदि खरीदने और खाने के लिए लोग दूसरे राज्यों से भी बनारस चले आते हैं। इसी कड़ी में वाराणसी की एक मिठाई ऐसी भी है, जिसका इतिहास लगभग 100 साल पुराना है। वाराणसी के मशहूर लाल पेड़ा को लोग काफी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी भी इस मिठाई के फैन हैं।