Badau Murder: यूपी के बदायूं में जो दो बच्चों की हत्या का मामला सामने आया है उसने लोगों के दिलों को हिला दिया है। इन बच्चों का कातिल उनको जानता था। कातिल की दुकान घर के सामने ही थी। बच्चों को इस बंदे पर इतना यकीन था कि इसके लिए चाय और पानी का इंतजाम भी कर रहे थे।
परिवार में था साजिद का आना-जाना
बदायूं की बाबा कॉलोनी में मंगलवार की शाम को ये वारदात हुई। यहीं पर नाई की दुकान करने वाले साजिद ने इन बच्चों के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। साजिद पहले तो अपनी पत्नी के गर्भवती होने की बात कहकर पीड़ित परिवार से 5 हजार रुपये मांगने आया। परिवार के मुताबिक उन्होंने साजिद को पैसे भी दे दिए। फिर साजिद ने तबीयत खराब होने का बहाना लगाकर परिवार की छत पर टहलने की गुजारिश की। यहीं से वारदात को अंजाम दिया गया। बताया गया है कि आरोपी और बच्चों के पिता विनोद के परिवार के बीच संबंध काफी मधुर थे। इस वजह से साजिद का लगातार आना जाना लगा रहता था।
चाय-पानी के लिए बोला
इस घर में तीन बच्चे थे। साजिद ने पहले बड़े भाई को चाय लाने के लिए कहा। बीच वाले भाई को पानी के लिए भेज दिया। चाय लेकर आए बड़े लड़के का गला रेत दिया गया। छोटे भाई के साथ भी यही किया गया। बड़े भाई को कुछ कहने का मौका नहीं मिला लेकिन छोटे भाई ने शोर मचाया था।
ये सब आंखों देखी घटना जीवित बचे बीच के भाई पीयूष ने बताई हैं। उसका साफ कहना है कि साजिद के साथ जावेद भी मौजूद था। पीयूष को भी मारने की कोशिश में चाकू से वार किया गया था लेकिन वह किसी तरह से आरोपी को धक्का देकर भाग निकला। रिपोर्ट के मुताबिक घटना में पीयूष की अंगुली पर चाकू लगा है।
पूरे परिवार के खात्मे का था प्लान!
बताया तो ये भी जा रहा है कि घटना को अंजाम देकर जीने से उतर रहे साजिद का निशाना पीयूष और बच्चों की मां संगीता भी बनती। लेकिन वहां एकजुट मोहल्ले वालों ने दोनों मां-बेटे का हाथ पकड़कर उनको घर से बाहर निकाल लिया था। इन सब घटनाक्रम के बीच साजिद भाग निकला था।
इस घटना में साजिद के भाई जावेद का भी नाम सामने आ रहा है। जावेद का घर भी आस-पास ही बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी साजिद अकेला था। वारदात को अंजाम देने के बाद वो खून से लथपथ होकर भाग रहा था। पुलिस ने उसका पीछा किया और वो एनकाउंटर में मार गिराया गया।
बडे़ भाई आयुष की उम्र 13, छोटे भाई हनी की उम्र महज 6 और इस घटना के चश्मदीद पीयूष की उम्र 8 साल है।
सबसे बड़ा सवाल- क्यों की ये हत्या?
साजिद की मौत इस घटना पर मिट्टी नहीं डालती है। इस बात को लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही है कि हत्या के पीछे कारण क्या था। क्या कोई रंजिश थी या पैसों के लेन-देन का मामला था। इस घटना के और भी एंगल होंगे जिनकी पुलिस को तलाश है। क्योंकि ये वारदात अंजाम दी गई है। ये किसी गर्मजोशी में आकर हत्या करने का मामला नहीं है। मोहल्ले वाले का खुद कहना है साजिद मंगलवार को चार बजे ही दुकान बंद करके चला गया था। जबकि रोजाना ये समय 9-10 बजे का होता है।
अलापुर थाना क्षेत्र के सखानू कस्बे के साजिद की मौत के साथ हत्या की वजह उससे उगलवाने के चांस तो खत्म हो चुके हैं। लेकिन विनोद के परिवार से और भी काफी जानकारी सामने आनी शायद अभी बाकी है।