Shaurya Arora Success Story: यूपीएससी ने 16 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के रहने वाले शौर्य अरोड़ा का आईएएस में चयन हुआ है। उन्हें 14वीं रैंक मिली है। यह कामयाबी उन्हें उनके दूसरे प्रयास में मिली है।
आईआईटी बॉम्बे से पास आउट हैं शौर्य अरोड़ा
शौर्य अरोड़ा ने आईआईटी बॉम्बे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। वे शुरू से ही पढ़ने में तेज थे। उनका बचपन से आईएएस बनने का सपना रहा है। शौर्य के पिता भूषण अरोड़ा ने भी यूपीएससी का एग्जाम दिया था। हालांकि, उन्हें सफलता मिल नहीं पाई। अब बेटे ने आईएएस बनकर उनका सपना पूरा किया है।
#WATCH | Bahadurgarh, Haryana: Shaurya Arora, who secured rank 14 in the UPSC 2023 exam, says, "I graduated from IIT Bombay in 2022. This was my second attempt in the first attempt I could not clear the prelims. This time with God's grace I secured rank 14. My optional subject… pic.twitter.com/qu36lkMRww
— ANI (@ANI) April 16, 2024
कोचिंग के बिना भी मिल सकती है सफलता
शौर्य ने बताया कि अगर सही मार्गदर्शन मिले तो बिना कोचिंग के सफलता हासिल की जा सकती है। वे हर रोज करीब 7 घंटे तक पढ़ाई करते थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया है।
दूसरी बार में क्लियर किया UPSC
शौर्य अरोड़ा ने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई के दौरान पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। अब दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने यूपीएससी क्लीयर कर परिवार का नाम रोशन किया।
शौर्य के आईएएस बनने से माता-पिता खुश
शौर्य के आईएएस बनने से माता-पिता बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि बेटे ने उनका नाम रोशन किया है। वह हर बात को परिवार के साथ शेयर करते हैं। अब वे देश और समाज की सेवा में अपना योगदान देंगे।
Union Public Service Commission announces Final Result of Civil Services Examination, 2023
— PIB India (@PIB_India) April 16, 2024
Read here: https://t.co/Pab52htdsd#UPSC pic.twitter.com/0Almo2LpfW
16 अप्रैल को जारी हुआ रिजल्ट
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 16 अप्रैल यानी मंगलवार को सिविल सर्विसेज एग्जाम 2023 का रिजल्ट घोषित किया। इसमें कुल 1016 अभ्यर्थी पास हुए। इसमें से 180 IAS, 37 IFS और 200 आईपीएस बनेंगे। इस बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है।