T20 World Cup Super-8 Schedule: टी-20 वर्ल्डकप 2024 को लेकर रोमांच बना हुआ है। नेपाल को हराने के बाद बांग्लादेश ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। बांग्लादेश सुपर-8 में पहुंचने वाली आठवीं टीम बन गई। इसके साथ ही यह तय हो गया कि कौन-सी टीम किस टीम के खिलाफ कब अपना मैच खेलेगी। सुपर-8 में बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और अमेरिका और भारत शामिल हैं। ग्रुप-ए में भारत, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया है, जबकि ग्रुप-बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका है। आइए, बताते हैं सुपर-8 का पूरा शेड्यूल क्या है।
पहले दिन भिड़ेगी USA और SA
टी-20 सुपर-8 का पहला मुकाबला यूएसए और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जून को खेला जाएगा। यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जाएगा। इसी दिन, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला सेंट लूसिया के ग्रास इसलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों मैच ग्रुप-2 के हैं।
Bangladesh's right-arm pacer, Tanzim Hasan Sakib, set a remarkable record by delivering 21 dot balls, the most in a T20 World Cup match, against Nepal in Kingstown.💪🇧🇩
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) June 17, 2024
Photo Credit: ICC/Getty#BCB #Cricket #BANvNEP #T20WorldCup pic.twitter.com/aZs3JlXzuV
आमने-सामने होंगे भारत-अफगानिस्तान
ग्रुप-ए में भारत का सामना 20 जून को अफगानिस्तान से केंसिंगटन (T20 World Cup Super-8 Schedule) ओवल, ब्रिजटाउन, बाराबडोस में होगा। इसी दिन ऑस्ट्रेलिया का सामना बांग्लादेश से सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम होगा।
इस दिन इंग्लैंड से भिड़ेगी SA की टीम
इंग्लैंड का सामना 21 जून को साउथ अफ्रीका से होगा। इसी दिन यूएसए का सामना वेस्टइंडीज से होगा।
The schedule for the Super Eight stage of the #T20WorldCup has now been finalised 👀
— ICC (@ICC) June 17, 2024
Details ➡ https://t.co/K8gXT3Qngg pic.twitter.com/UPYqnbo3mx
बांग्लादेश और भारत में होगी टक्कर
भारत अपने दूसरे मुकाबले में 22 जून को बांग्लादेश से भिड़ेगा। इसी दिन अफगानिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
वेस्टइंडीज से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका
यूएसए का सामना 23 जून को इंग्लैंड से होगा। इसी दिन वेस्टइंडीज का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
यह भी पढ़ें- Canada के खिलाफ इस रणनीति के साथ उतरेगी रोहित की सेना, विराट पर होगी सबकी नजर
24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
भारत का सामना 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसी दिन अफगानिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा।
29 जून को होगा फाइनल
टी-20 वर्ल्डकप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले 27 और 28 जून को खेले जाएंगे। इसके बाद 29 जून को फाइनल मुकाबला बाराबडोस में खेला जाएगा।