T20 PAK Will PAK Qualify: आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टीम अच्छे फॉर्म में नहीं नजर आ रही है। टी20 में पाक टीम का लगातार खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। पहले संयुक्त राज्य अमेरिका से सुपर ओवर में हार फिर बीते दिन (9 जून) को भारतीय टीम के हाथों करारी हार। इंडियन टीम से मिली मात के बाद पाक की टी20 में पाक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर अब T20 वर्ल्ड से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
क्या पाक की होगी सुपर-8 में एंट्री?
पाकिस्तान की टीम ग्रुप-A में चौथे नंबर पर है। अब तक के खेले गए 2 दोनों मुबाकले में पाक शून्य (T20 PAK Will PAK Qualify) पर है। इसके साथ ही नेट-रननेट भी माइनस में है। ऐसे में सुपर-8 में जाने के आसार कम नजर आ रहे हैं। बाबर आजम के नेतृत्व वाली इस टीम के अलगे दो मुकाबले आयरलैंड और कनाडा के साथ हैं। ऐसे में अगर पाक इन दोनों मैचों को जीत भी जाता है तो भी उसकी सुपर-8 में एंट्री नहीं होने वाली है।
यह भी पढ़ें- ‘ठोक दो इनको… ‘ हार के बाद गुस्साए पाक फैन्स, देखें ये मजेदार वीडियो
अगर पाकिस्तान को सुपर-8 में अपनी जगह बनानी है तो ऐसे में टीम को ये उम्मीद करनी पड़ेगी की यूएसए कोई भी मुकाबला न जीते। इतना ही कनाडा भी अपने दोनों मैच हारती है और आयरलैंड एक से ज्यादा मैच नहीं जीत पाती है। पाक अपने आगे के दोनों मुकाबले अगर जीत जाता है और USA हार जाती है तो ऐसे में दोनों के अंक 4-4 होंगे। सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालिफिकेशन नेट रन-रेट (NRR) पर निर्भर करेगा।
Super-8 में आसानी से दाखिल होगा भारत
अगर यूएसए को भारत से हार मिलती है और वह आयरलैंड को पटक देता है तो फिर पाकिस्तान का सुपर 8 से बाहर जाना तय है. इस तरह अमेरिका ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 तक पहुंच जाएगा। अगर पाकिस्तान अपने दो मैचों में से सिर्फ एक भी जीतता है तो वह पूरी तरह से बाहर हो जाएगा। वहीं, भारत एक मैच जीतकर आसानी से सुपर-8 में एंट्री कर सकता है।