Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत काफी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। अब भारत के खाते में 2 और गोल्ड मेडल आए हैं। धर्मबीर ने क्लब थ्रो के एफ 51 वर्ग में गोल्ड मेडल जीत भारत का नाम रोशन किया हैं। इसी इवेंट में प्रणव सूरमा ने भी सिल्वर मेडल जीता है।
अगर ब्रॉन्ज मेडल ती बात करें तो ये सर्बिया के जेल्को दिमित्रीजेविक ने जीता है। बता दें कि सर्बिया का ये खिलाड़ी वर्ल्ड चैपियन रह चुका है, जिसे भारतीय एथलीट ने धूल चटा दी है।
क्लब थ्रो के F 56 वर्ग के फाइनल में दो भारतीय पैरा एथलीट ने शानदार प्रदर्शन किया है। धर्मबीर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया तो वहीं प्रणव सूरमा ने सिल्वर मेडल जीता।
धर्मबीर के प्रदर्शन ने जीता लोगों का दिल
धर्मबीर की शुरुआत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी। शुरू में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा। धर्मबीर के शुरुआती चार थ्रो फाउल हो गए थे। फिर पांचवें थ्रो में उन्होंने 34.92 मीटर तक थ्रो किया। फिर अपने आखिरी और छठे थ्रो में उन्होंने 31.59 मीटर तक थ्रो किया और गोल्ड मेडल जीत लिया।
प्रणव सूरमा ने भी किया कमाल का प्रदर्शन
प्रणव सूरमा ने अपने पहले प्रयास में 34.59 मीटर और दूसरे प्रयास में 34.19 मीटर थ्रो फेंका। वहीं, तीसरा थ्रो फाउल रहा। उनके बाकी तीनों थ्रो में भी वह अपने पहले प्रयास के बराबर नहीं पहुंच सके। प्रणव सूरमा के पहले थ्रो ने ही उन्हें सिल्वर मेडल जितवाया।
सारा नहीं इस हसीना को डेट कर रहे शुभमन गिल? जानें वायरल फोटो की सच्चाई