NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक का मुद्दा इन दिनों चर्चा में है। NEET पेपर लीक का मामला संसद में भी पहुंच चुका है। शुक्रवार को इस मसले पर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा भी किया। अब NEET पेपर लीक मामले में CBI नेक एक और बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से पहले से ही पूछताछ की जा रही थी। बता दें कि इस हाईप्रोफाइल मामले में जांच एजेंसी की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि NEET पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी के साथ ही इस पूरे रैकेट का भी भंडाफोड़ किया जा सके।
दरअसल, नीट पेपर लीक मामले की जांच के दौरान बिहार पुलिस को गिरफ्तार अभ्यर्थियों के घर से अधजले कागजात मिले थे, इसमें प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी भी थी। इसके बाद बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने इन जले हुए कागजात का मिलान एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए मूल प्रश्नपत्र से किया, जिसमें अधजले कागजात में 68 प्रश्न मूल प्रश्नपत्र से हूबहू पाए गए। आगे की जांच में सामने आया कि पुलिस को जो प्रश्नपत्र मिले हैं, वे हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के बुकलेट से मेल खाते हैं। इसके बाद से ही ओएसिस स्कूल पर सीबीआई की नजर थी।
प्रिंसिपल ने खुद को बताया बेकसूर
इस मामले को लेकर प्रिंसिपल एहसान उल हक ने खुद को बेकसूर बताया है, लेकिन EOU सूत्रों के मुताबिक उनकी भूमिका संदिग्ध है। बता दें कि ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक CBSE के सिटी कोऑर्डिनेटर भी हैं। उनके पास चार जिले हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और रामगढ़ के सेंटर आते हैं, जहां CBSE कई एग्जाम कंडक्ट कराती है।
सबूतों की तलाश में जुटी है सीबीआई
इसी कड़ी में केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने रिमांड पर लिए गए चिंटू और मुकेश की निशानदेही पर सबूतों की तलाश में शुक्रवार को कंकड़बाग स्थित रॉकी के ठिकाने और खेमनीचक स्थित लर्न और प्ले स्कूल का मुआयना भी किया। इन दोनों स्थानों पर कुछ लोगों से जानकारी भी ली गई। इस मुआयने के दौरान सीबीआई टीम के साथ चिंटू और मुकेश भी मौके पर मौजूद थे।
राजौरी गार्डन शूटआउट का एक आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया घटना को अंजाम