आज IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियन्स आपस में भिड़ेंगे. मुंबई ने जहां 12 मैच खेलकर 7 मैच जीते है तो वहीं लखनऊ ने 12 में से केवल 6 मैच जीते है. लखनऊ समेत 6 टीमों ने अब तक 6 मैच जीते है तो लखनऊ के लिए ये मैच बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है वहीं मुंबई भी इस मैच को जीतकर अंतिम चार में जगह पक्की करना चाहेगी. मुंबई के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में वापस आना है पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक जमाया था.
बात करे अगर दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तो लखनऊ के पास डिकॉक, के मायर. मार्क्स स्टोईनिस, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़ जैसे खिलाड़ी है तो वहीं मुंबई इंडियन्स के पास ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नेहाल, कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी है. लखनऊ की गेंदबाजी कुछ मुंबई से बेहतर नजर आ रही है. मुंबई और लखनऊ दोनों ही टीमे अपने पिछले पिछले मैच जीतकर आई हैं. लखनऊ ने गुजरात को हराया था तो वहीं लखनऊ ने पिछला मैच बिल्कुल हारा हुआ जीता था. लखनऊ के लिए पूरन हैदराबाद के मुंह से जीत छीनकर ले आए थे. मुंबई अगर ये मैच जीतती है तो वो लगभग अंतिम चार में पहुंच जायेगी वहीं ये मैच हारते ही लखनऊ के चांस कम हो जायेंगे.