आज वीकेंड है और आईपीएल में दो दो मुकाबले देखने को मिलेंगे. दोपहर में KKR और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. गुजरात टाइटंस और KKR दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आई हुई है. केकेआर जहां RCB को हराकर आई है वहीं गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स को हराया था.
केकेआर को अगर आगे जाना है तो ये मैच जीतना ही होगा गुजरात टाइटंस अंकतालिका में तीसरें नंबर पर है वहीं केकेआर सातवें नंबर पर है. केकेआर को एक बार फिर जेसन रॉय, कप्तान राना, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह से बड़ी पारी की उम्मीद होगी वहीं सुनील नारायण और आंद्रे रसेल का फॉर्म में आने का इंतजार भी केकेआर को इस मैच में होगा.
बात करे गुजरात टाइटंस की तो गुजरात के पास इंपैक्ट खिलाड़ियों की भरमार है कप्तान पांड्या, गिल, मिलर, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया लगातार रन बना रहे हैं वहीं राशिद खान, नूर अहमद के रूप में गुजरात के पास जबरदस्त स्पिनर भी हैं. राशिद खान तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. गुजरात मजबूत है लेकिन केकेआर के घर में मैच है और केकेआर के पास भी अच्छे खिलाड़ी है, वो फॉर्म में आ गए तो एक करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता है.