IOCL Recruitment 2024: अगर आप काफी समय से एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें रेडियोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के पद शामिल हैं। आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आईओसीएल अपने अलग-अलग विभागों में उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। अगर आप भी यहां नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको 9 जुलाई को होने वाले इंटरव्यू में शामिल होना होगा। इंटरव्यू में बैठने से पहले उम्मीदवार इन पदों से जुड़ी जरूरी बातों को जान लें-
नौकरी पाने के लिए योग्यता (IOCL Recruitment 2024)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से MD/DVDL डर्मेटोलॉजिस्ट, DM/DNB कार्डियोलॉजी और MD/DNB रेडियोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए।
इंडियन ऑयल में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
रेडियोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 2 घंटे की विजिट के लिए 6000 रुपये दिए जाएंगे, जबकि डर्मेटोलॉजिस्ट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 2 घंटे की विजिट के लिए 4500 रुपये मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- DNA टेस्ट को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पत्नी के चरित्र…
इंडियन ऑयल में ऐसे होगा सिलेक्शन
आईओसीएल में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का चयन आधिकारिक नोटिफिकेशन के तहत होगा। फिर वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर उनका फाइनल सिलेक्शन होगा। इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए कोई टीए / डीए देय नहीं होगा। उम्मीदवारों को साइट पर दिए गए पते पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।