Gujarat Floods: गुजरात में लगातार हो रही बारिश ने आफत मचा दी है। राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां भी उफान पर हैं। गांवों में पानी भर गया है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि गुजरात को अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी।
#WATCH | Gujarat | Following incessant heavy rainfall in Vadodara, the city is facing severe waterlogging in places.
— ANI (@ANI) August 28, 2024
Visuals from Akota pic.twitter.com/tpGMrTBe9S
मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में तीन दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं। गाड़ियां डूबती नजर आ रही हैं।
बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। बुजुर्गों को कंधों पर उठाकर रेस्क्यू करना पड़ रहा है। बारिश का पानी सड़क पर इतनी तेजी से बह रहा है कि एक बाइक सवार अपना बैलेंस खो बैठा और बाइक पानी में बह गई। हालांकि, चालक की जान बच गई है।
#WATCH | Gujarat: Heavy rains trigger severe waterlogging in Vadodara, normal life affected. pic.twitter.com/DHZ5kKSyMH
— ANI (@ANI) August 28, 2024
बारिश ने मचाई तबाही
बारिश की चपेट में राजकोट का रामनाथ महादेव मंदिर भी आ गया है। राजकोट में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। राजकोट में 20 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बारिश के कारण पंचमहल में तीन बड़े बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। इन बांधों से अब तक लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है।
राज्य में पहले ही बारिश का पानी भरा पड़ा है। ऐसे में बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण से आसपास के इलाकों में बाढ़ आ गई है। कई गांव डूब चुके हैं।
गुजरात के खेड़ा में शेढी नदी का पानी बढ़ने से आस-पास के गांव जलमग्न हो चुके हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि नदी के पास करीब 12 घंटे तक 15 लोग फंसे रहे, जिन्हें बाद में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया।
Bengal Bandh: बीजेपी ने बंगाल बंद का किया एलान, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता; हुगली में रोकी ट्रेन
जामनगर में भी कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला। जामनगर के टोल नाका के पास एक कार नाले के तेज बहाव के कारण वहीं फंस गई। कार में चार लोग सवार थे। चारों कार के ऊपर चढ़कर मदद मांगते दिखाई दिए।
नर्मदा नदी का बढ़ा जलस्तर
लगातार हो रही बारिश को कारण 700 से ज्यादा गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ गई है। वलसाड, तापी डांग, छोटाउदेपुर, सूरत और नवसारी जैसे जिलों में कुल 523 सड़कें बंद पड़ी हैं। वहीं, बांधों से नर्मदा नदी में लगातार पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। पानी खतरे के निशान के करीब है।
#WATCH | Gujarat: Vehicle movement slows down in Morbi following waterlogging and rainfall in the region; gates of Machhu Dam were also opened. pic.twitter.com/qOANVwC0EZ
— ANI (@ANI) August 28, 2024
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
IMD ने सौराष्ट्र और कच्छ के सभी जिलों में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वडोदरा, पंचमहल, छोटाउदेपुर, भरूच दाहोद, महिसागर, अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद, और नर्मदा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, तापी, नवसारी, डांग, सूरत, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है (Gujarat Floods)।
NDA ने राज्यसभा में छुआ बहुमत का आंकड़ा, जानें उच्च सदन में कैसे चुने जाते