कर्नाटक लोकायुक्त के एंटी करप्शन विंग ने गुरुवार शाम को बीजेपी के विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक प्रशांत मदल के कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली। आपको बता दें मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड का अध्यक्ष भी हैं।
लोकायुक्त के अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति ने प्रशांत मदल के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसके खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप था। इस पूरे मामले में तेजी दिखाने हुए अधिकारियों ने इस शिकायत पर जांच की और फौरन उसके कार्यालय में जाकर जांच शुरु की जहां उन्होंने अपराधी को 40 लाख की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया। बीजेपी विधायक के घर से भी 6 करोड़ कैश बरामद हुआ है।
इस पूरे मामले में लोकायुक्त अधिकारियों का कहना है कि उन्हें संदेह है कि बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा का बेटा प्रशांत मदल अपने पिता के नाम पर रिश्वत लेता था।