बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए हैं। पुरुलिया की सभा में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा नेताओं के खिलाफ आंखें बंद किए हुए है। वे (भाजपा नेता) प्रचार के दौरान नफरती भाषण दे रहे हैं। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (आदर्श चुनाव संहिता), मोदी कोड ऑफ कंडक्ट (मोदी आचार संहिता) में बदल गई है।
ममता ने ये भी कहा कि पीएम मोदी और भाजपा के शीर्ष नेता केवल खुद को हिंदू मानते हैं, वे किसी और समुदाय के बारे में नहीं सोचते। प्रधानमंत्री और भाजपा नेता अपने भाषणों में निचली जाति के हिंदुओं, अल्पसंख्यकों और हाशिए पर रह रहे समुदायों पर निशाना साधते हैं, लेकिन चुनाव आयोग खामोश है।
वहीं, भाजपा पर सन्देशखाली को लेकर झूठा विमर्श गढ़ने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा, “आपने (भाजपा ने) बंगाल की करोड़ों माताओं-बहनों का अपमान किया है। आपने उन्हें आरोप लगाने के लिए पैसे दिए। आपको ऐसे कृत्य पर शर्म आनी चाहिए। भाजपा नहीं जानती कि एक महिला के लिए पैसा महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि स्वाभिमान अहम है।”