श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

Bengal Bandh: बीजेपी ने बंगाल बंद का किया एलान, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता; हुगली में रोकी ट्रेन

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने इस विरोध प्रदर्शन को 'नबन्ना अभियान' नाम दिया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद का एलान किया है।
Bengal Bandh| SHRESHTH BHARAT

Bengal Bandh: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर केस में लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं, ममता सरकार के खिलाफ छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने इस विरोध प्रदर्शन को ‘नबन्ना अभियान‘ नाम दिया है। कोलकाता में मंगलवार को छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।

बीजेपी ने किया बंगाल बंद का एलान

ये विरोध प्रदर्शन आज यानी बुधवार को भी जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि बंगाल पुलिस ने नबन्ना प्रोटेस्ट के आयोजक सयान लाहिड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद का एलान किया है।

इस पर सीएम ममता बनर्जी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, सीएम का कहना है कि आज बंगाल बंद नहीं रहेगा। अगर सरकारी कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंचते है, तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन होगा।

रोकी गई ट्रेन

बुधवार को बंगाल बंद के समर्थन में आए बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बीजेपी विधायक अशोक कीर्तनिया की अगुवाई में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नॉर्थ 24 परगना के बनगांव स्टेशन पर ट्रेन रोक दी।

बीजेपी के दो विधायकों को पुलिस ने किया डिटेन

प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के दो विधायकों को डिटेन किया गया है। ये मामला कूचबिहार का है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के ये विधायक बस टर्मिनस से बसों को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इसलिए पुलिस ने उन्हें डिटेन किया है।

बुलंदशहर में 554 करोड़ का होगा इंवेस्टमेंट, 1500 लोगों को मिलेगा रोजगार 

बता दें कि पुलिस ने बंगाल बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे इन विधायकों को अलग-अलग जगह से डिटेन किया है। डिटेन किए जाने वाले विधायकों का नाम मालती राव रॉय और मिहिर गोस्वामी बताया जा रहा है।

12 घंटे के लिए बंद होगा बंगाल

बीजेपी ने आज 12 घंटे के लिए बंगाल बंद (Bengal Bandh) का एलान किया है। बीजेपी की मानें तो बंगाल बंद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। बता दें कि बंगाल बंद को नबन्ना मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में किया जा रहा है। आज जूनियर डॉक्टर भी हड़ताल पर हैं।

भाजपा ने किया पश्चिम-बंगाल बंद का एलान, ममता बनर्जी ने दी प्रतिक्रिया


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य