Illegal Resin Recovered: सोमेश्वर पुलिस को चेकिंग अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने दौलाघट तिराहे से चेकिंग के दौरान 380 टिन अवैध लीसे से भरी बस और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
Someshwar Police ने तस्कर के खिलाफ दर्ज किया मामला
चालक के बगल वाली सीट से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चालक बस छोड़कर फरार (Illegal Resin Recovered) हो गया। अभियुक्तों के खिलाफ सोमेश्वर थाने में भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है।
Someshwar Police की पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ में जब राकेश पांडे से बरामद लीसे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह लीसा लमगड़ा अल्मोड़ा निवासी महेंद्र सिंह और विक्रम बोरा का है। इसे गोविंदपुर दौलाघट से भरकर बरेली (उत्तर प्रदेश) ले जाने के लिए कहा गया था।
लीसा तस्करों के हौसले बुलंद
दरअसल, लीसा तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि जिस बस में सवारी ले जानी चाहिए, उसमें अवैध लीसा ले जाया जा रहा है। इससे साफ पता चलता है कि लीसा तस्करों में किसी का कोई भय नहीं है, जो खुलेआम बस में लीसा भरकर ले जा रहे हैं। क्षेत्र में अवैध लीसे का कारोबार किस प्रकार बढ़ता जा रहा है, इससे साफ पता चलता है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar: बागेश्वर में 15 हजार फीट पर बने मंदिर का क्यों हो रहा विरोध? जानें पूरा मामला
वन विभाग पर खड़े हुए सवाल?
अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या वन विभाग को इसकी जरा भी भनक नहीं लगी या विभाग की आंखों में धूल झोंक कर तस्कर लीसा ले जाने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि इन दिनों लीसे का अवैध कारोबार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। एक ओर जहां दौलाघट में 380 टिन अवैध लीसा बरामद किया गया है तो वहीं दूसरी ओर मजखाली के पास से एक पिकअप से रानीखेत पुलिस ने 60 टिन अवैध लीसा बरामद किया है।