श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

सहस्त्रताल ट्रैक पर 9 ट्रैकर्स की मौत, 10 को एयरलिफ्ट कर बचाया गया

4 जून की शाम सहस्त्रताल की ट्रैकिंग पर गए 22 सदस्यों वाले एक ट्रैकिंग दल के खराब मौसम में रास्ता भटक गया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य सदस्य फंस गए...
Sahastra Tal Rescue Operation

Sahastra Tal Rescue Operation: उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सहस्त्रताल पर गया 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल मौसम खराब होने के कारण रास्ता भटक गया, जिससे ट्रैकिंग दल के 9 सदस्यों की ठंड से मौत हो गई और बाकी के 18 सदस्य फंस गए। रेस्क्यू अभियान में अभी तक कुल 10 ट्रैकर्स को घटना स्थल से एयरलिफ़्ट कर सुरक्षित निकाला जा चुका है। उत्तरकाशी-टिहरी जनपद की सीमा पर करीब 14500 फीट की ऊंचाई पर सहस्त्रताल ट्रैक स्थित है। 

वायु सेना और एसडीआरएफ और अन्य संगठनों के द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान में सुरक्षित निकाले गए ट्रैकर्स की सूची

ट्रैकर्स जिन्हें रेस्क्यू कर देहरादून भेजा गया है –

  1. सौम्या कनाले
  2. स्मृति डोलस
  3. शीना लक्ष्मी
  4. एस शिवा ज्योति
  5. अनिल जमतीगे अरुणाचल भट्ट
  6. भारत बोम्मना गौडर
  7. मधु किरण रेड्डी
  8. जयप्रकाश बी एस

रेस्क्यू किये गए ट्रैकर्स जो अभी नटीण-भटवाड़ी में रुके हैं-

  1. एस सुधाकर
  2. विनय एम के
  3. विवेक श्रीधर

सिल्ला गांव के रास्ते वापस लौट रहे ट्रैकर्स-

  1. नवीन ए
  2. रितिका जिंदल

ट्रैकर्स जिनके शव नटीन हेलीपैड पर लाये गए हैं-

  • सिंधु वाकेलाम
  • आशा सुधाकर
  • सुजाता मुंगुरवाडी
  • विनायक मुंगुरवाडी
  • चित्रा प्रणीत

10 ट्रैकर्स को सुरक्षित निकाला गया

मिली जानकारी के मुताबिक, 4 जून की शाम सहस्त्रताल की ट्रैकिंग पर गए 22 सदस्यों वाले एक ट्रैकिंग दल के खराब मौसम में रास्ता भटक गया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य सदस्य फंस गए। फंसे ट्रैकर्स को निकालने के लिए जमीनी और हवाई रेस्क्यू अभियान लगातार युद्धस्तर पर जारी है। पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य आपदा दल रेस्क्यू कार्यों में जुटे हैं। अभी तक कुल 10 ट्रैकर्स को घटना स्थल से एयरलिफ़्ट कर सुरक्षित निकाला जा चुका है।

7 जून तक लौटना था वापस

सहस्त्रताल टैक में फंसे ट्रैकरों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की 2 टीमें रवाना हुईं। वहीं, एक टीम को बैकअप के लिए रखा गया है। हिमालयन वयू ट्रैकिंग एजेंसी मनेरी के द्वारा मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर एक 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल, जिसमें कर्नाटक राज्य के 18, महाराष्ट्र का 01 सदस्य और 03 स्थानीय गाइड शामिल हैं, को भेजा गया था। इस दल को आगामी 7 जून तक वापस लौटना था।

SDRF और वन विभाग की टीम रवाना

टिहरी प्रशासन ने घनसाली से रेस्क्यू टीम को सहस्त्रताल भेजा है। डीएम के निर्देश पर एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम रवाना हो गई है। डीएम ने कहा कि निकटतम हैलीपेड को भी एक्टिवेट किया गया है। उत्तरकाशी प्रशासन के साथ कोऑडिनेट किया जा रहा है।घटना की जानकारी होने पर आज सुबह सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एसडीआरएफ की 2 हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीमों को भी रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें- जूतों तले कुचले गए थे आनंद भदौरिया, अब बनें सांसद

2 शव बरामद (Sahastra Tal Rescue Operation)

सहस्त्रताल की समुद्र तल से ऊंचाई 4100-4400 मीटर है। अभी तक 10 ट्रैकर्स का रेस्क्यू किया जा चुका है। इनमें से 08 ट्रैकर्स सकुशल सहस्त्रधारा पहुच चुके हैं। दो ट्रैकर्स भटवाड़ी में मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त 2 शव बरामद कर भटवाड़ी पहुंचा दिए गए हैं। शेष ट्रैकरों को रेस्क्यू किये जाने के लिए ऑपरेशन जारी है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

PM Narendra Modi
'वंशवाद की राजनीति…', PM मोदी ने श्रीनगर में तीनों परिवारों पर बोला तीखा हमला
ind vs ban
अश्विन के शतक से शुरूआती झटकों से उबरा भारत, जडेजा ने लगाया अर्धशतक
Mathura Train Accident
मथुरा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 25 डिब्बे; कई ट्रेनें निरस्त
Adani Foundation
आंध्र प्रदेश में बाढ़ से बुरे हालात, अडानी फाउंडेशन ने 25 करोड़ रुपये का दिया योगदान
Gorakpur-Lucknow News
रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर और लखनऊ के बीच चौथी लाइन को दी मंजूरी
Shoes Vastu Tips
घर की इस दिशा में भूलकर भी न उतारें जूते-चप्पल, वरना हो जाएंगे कंगाल !