Fake Defense Liquor Caught In Rishikesh: अगर आप डिफेंस की शराब पीने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं। ऋषिकेश में आबकारी विभाग ने हरियाणा पुलिस के स्टिकर लगी गाड़ी से शराब की भारी खेप बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी डिफेन्स का स्टिकर लगाकर उसे बेचते थे। आरोपी यह काम पिछले काफी समय से कर रहे थे।
14 पेटी शराब और कार बरामद
आबकारी विभाग ने गिरोह के कब्जे से 14 पेटी शराब (Fake Defense Liquor Caught In Rishikesh) और एक कार को भी बरामद किया है। इन दो तस्करों में एक का नाम राकेश है, जो कि हरियाणा का रहने वाला है। वह दूसरे आरोपी सुमित निवासी देहरादून को हरियाणा से शराब की खेप पहुंचाने का काम करता है।
यह भी पढ़ें- देहरादून के नामी बिल्डर ने PM और CM के नाम लिखा सुसाइड नोट, फिर की
शराब में लगाया जाता था डिफेन्स का स्टीकर
शराब के ऋषिकेश, देहरादून पहुंचते ही उसमें डिफेन्स का स्टीकर लगाकर शादी, पार्टी और अन्य समारोह में भारी मात्रा में सप्लाई की जाती थी। ऐसे में डिफेन्स की शराब पीने वाले शौकीनों को भी नकली शराब देकर दोनों तस्कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। मामले के बारे में बात करते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार चालक की पहचान राकेश निवासी करनाल और सुमित निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है
यह भी पढ़ें-उधम सिंह नगर में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार
उन्होंने आगे कहा कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह कैंटीन के नाम पर शराब सस्ती दरों पर हरियाणा से मंगवाकर शादी और अन्य कार्यक्रमों में बेच देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह कैंटीन के नाम पर शराब सस्ती दरों पर हरियाणा से मंगवाकर शादी और अन्य कार्यक्रमों में बेच देते हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।