श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

एक्शन मोड में नजर आए CM योगी, बाढ़ को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। यूपी सीएम ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में यूपी के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार,प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार भी बैठक में मौजूद रहे....
UP CM Yogi Adityanath seen in action mode conduct high level meeting with officials regarding flood

CM Yogi Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। यूपी सीएम ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। ये बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को लेकर सिंचाई विभाग के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ की गई। इस बैठक में यूपी के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार,प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार भी बैठक में मौजूद रहे।

मीटिंग में ये बड़े अधिकारी रहे मौजूद (CM Yogi Meeting)

इस बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। यूपी DGP प्रशांत कुमार, राज्य जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक भी मीटिंग का हिस्सा रहे। हाल ही में यूपी के कई इलाकों में बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन रहे हैं इसी को लेकर किसानों को किसी तरह की समस्या ना हो इसी लेकर यूपी के सीएम ने मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में सीएम ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। अगर आने वाले समय में ज्यादा बारिश होती है तो बाढ़ के हालात बन सकते हैं ऐसे में किसानों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले भी कई बार ऐसा देखा गया है, जब योगी आदित्यनाथ ने हालात पर काबू पाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की है।

इन 24 जिलों में बाढ़ के आसार

प्रदेश में बाढ़ की दृष्टि से 24 जनपद अति संवेदनशील श्रेणी में हैं। इसमें महाराजगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, गोण्डा, बलिया, देवरिया, सीतापुर, बलरामपुर, अयोध्या, मऊ, फर्रुखाबाद, श्रावस्ती, बदायूं, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, संतकबीर नगर, पीलीभीत और बाराबंकी शामिल हैं, जबकि सहारनपुर, शामली, अलीगढ़, बरेली, हमीरपुर, गौतमबुद्ध नगर, रामपुर, प्रयागराज, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, हरदोई, वाराणसी, उन्नाव, लखनऊ, शाहजहांपुर और कासगंज संवेदनशील प्रकृति के हैं।

यह भी पढ़ें- UP में सजेगा सितारों का मंच , इस साल तक बन जाएगी अंर्तराष्ट्रीय फिल्म सिटी

मौसम विभाग ने कही ये बात

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस साल पर्याप्त बारिश हो सकती है। नेपाल और उत्तराखंड की सीमा से लगे जनपदों में सतर्कता बनाए रखने की जरुरत है। आमजन की सुविधा और राहत एवं बचाव कार्य के बेहतर बेहतर प्रबंधन के लिए बाढ़ बुलेटिन और मौसम का पूर्वानुमान नियमित रूप से जारी किया जाना चाहिए।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Savarkar Defamation Case| SHRESHTH BHARAT
सावरकर मानहानि केस: कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा समन, 23 अक्टूबर को होना होगा पेश
Women's T20 World Cup:| SHRESHTH BHARATWomen's T20 World Cup:
Women's T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रनों से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन ने जड़ा अर्धशतक
Chhattishgarh| SHRESHTH BHARAT
छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए
Cricketers Salary| SHRESHTH BHARAT
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों को मिलने वाली फीस में कितना अंतर, सैलरी को तरस रही पाक टीम
SCO Summit| SHRESHTH BHARAT
पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, SCO Summit में लेंगे हिस्सा
Pilgrim From Delhi Goes Missing| SHRESHTH BHARAT
उत्तराखंड में लापता हुआ दिल्ली का युवक, रुद्रनाथ मंदिर में करने आया था दर्शन